भले ही आपके साथी आपकी प्रशंसा पाकर यह दिखाते हों कि उन्हें इससे कोई खास असर नहीं पड़ता, लेकिन इसका यह मतलब कतई न निकालें कि वे आपके मुंह से अपनी प्रशंसा सुनना नहीं चाहते. भले ही वे खुद को ऐसा दिखाते हों, लेकिन एक सच यह भी है कि वे आपके मन की बातें जानने के लिए सदा उत्सुक रहते हैं. उन्हें बस अपने ही साथ रखने के लिए आपको करनी होंगी जरा-सी चालाकियां...
बांधें तारीफों के पुल
जैसा कि बताया जा चुका है, आपके लिए जरूरी है कि आप अपने साथी की तारीफ करें. अगर आप नहीं करेंगी, तो उनसे इस बात पर नाराज न हों कि वे आपके साथ होते हुए भी किसी और को निहार रहे हैं. आखिर वे भी तो आपकी तारीफों के पुल बांधते हैं.
सराहें उनकी मेहनत को
जब कभी वे आपके लिए कोई सरप्राइज पार्टी या कुछ ऐसा ही तोहफा तैयार करें, तो उनकी मेहनत की सराहना करना कभी न भूलें. पुरुष महसूस करना चाहते हैं कि वे अपनी महिला साथी की नजर में बेहद आकर्षक और शक्तिशाली हैं. ऐसे में अगर आप उनके काम की तारीफ करती हैं, तो वे आपके लिए और भी बहुत कुछ करने को उतावले हो उठेंगे.{mospagebreak}
बातों को सुनें पूरे ध्यान से
जब कभी वे आपको कोई रोचक बात बता रहे हों, तो उसमें अपनी पूरी रुचि लेकर सुनें. उनकी बात को बीच में न काटें और उससे जुड़े सवाल भी उठाएं. पर हां, इतना नहीं कि वे नाराज ही हो जाएं. यही एक तरीका है उन्हें यह जताने का कि आप उनकी बातों में कितनी मस्त हो जाती हैं.