scorecardresearch
 

क्यों जल्दी अलग हो जाते हैं कपल्‍स?

कोई नहीं जानता की बिग बॉस में शादी कर अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले सारा और अली शादी के कुछ ही हफ्तों बाद एक दूसरे से अलग क्यों हो गये. अटकलों की मानी जाये तो अली के पिता नहीं चाहते थे कि सारा का डॉगी उनकी फैमली का मैंबर बने.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

Advertisement

कोई नहीं जानता की बिग बॉस में शादी कर अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले सारा और अली शादी के कुछ ही हफ्तों बाद एक दूसरे से अलग क्यों हो गये. अटकलों की मानी जाये तो अली के पिता नहीं चाहते थे कि सारा का डॉगी उनकी फैमली का मैंबर बने. इस मामले में इस कपल का कोई दोष नहीं है. आखिर दोनों ऐसी पीढ़ी के हैं जो जल्दी अलग होने में जरा भी नहीं झिझकते. अब दोनों ही तलाकशुदा खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

लेकिन आखिर क्या वजहे हैं की शादी के बाद कपल्‍स इतनी जल्दी एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लेते हैं. काउंसलर की माने तो तलाक की वजहों की शुरुआत छोटी-छोटी बातों से होती है. ऐसी बातें जिन पर आप विश्वास नहीं करेंगे. रिलेशनशिप एक्सपर्ट कमल खुराना का कहना है कि आज की पीढ़ी में जल्दी होने वाले तलाक की कुछ खास वजहों में ये छोटी-छोटी बातें शामिल हैं-जैसे तुमने मेरे दोस्तो के साथ कैसा व्यवहार किया, तुम मेरी मां के साथ बुरा बर्ताव करती हो, मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता.

Advertisement

रंजित और तान्या की शादी को अभी छः महीने ही बीते थे. जल्द ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया. दोनों के तलाक की वजह थी कि रंजीत बेड पर हमेशा गीला तौलिया छोड़ जाता था. दोनों ही वर्किग है और तान्या को रंजित की आदत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुई. यही वजह थी की दोनों ने अलग होने का फैसला किया. कांउसलर अनु गोयल का कहना है कि इस पूरी

कहानी में तलाक केंद्र बना गीला तौलिया.अक्सर कपल्स में ऐसी बातों की वजह से लड़ाई होती है और अक्सर हर लड़ाई में उन्हें बार-बार घसीटा जाता है और इन्ही छोटी छोटी लडाईयों की वजह से दोनों मे तलाक की नौबत आ गई.

Advertisement
Advertisement