आप किसी ऐसे शख्स के साथ भी प्यार में पड़ जा सकते हैं, जो दिल से तो बेहद प्यारा और पाक-साफ होता है, लेकिन उनके साथ एक छोटी-सी नहीं, असल में बहुत बड़ी समस्या होती है. इस बड़ी समस्या का नाम है 'अहंकार'.
यह भी हो सकता है कि आपकी अरेंज मैरिज हुई हो और शादी के बाद आपने अनुभव किया हो कि उनके भीतर अहंकार नाम का कीड़ा घर किए बैठा है. अगर ऐसा है तो मोहतरमा ज्यादा परेशान न हों. हर समस्या की तरह इस समस्या का भी हल है. क्या है वह हल, ये हम आपको बताते हैं.
अगर आप चाहती हैं कि उनके भीतर घर किए बैठा अहंकार का कीड़ा हमेशा के लिए खत्म हो जाए, तो आपको करनी होगी थोड़ी मशक्कत. सबसे पहले तो उनकी हर छोटी- बड़ी कामयाबी पर उनकी तारीफ करना न भूलें. वे कोई भी काम करें, आप उनकी तारीफ करें, लेकिन एक दायरे में रहकर. उन्हें एहसास कराएं कि वे वाकई एक अच्छे पति और व्यक्ति हैं.
जब कभी वो बहस करने लगें, तो तुरंत उनकी तारीफ के पुल बांधने शुरू कर दें. उन्हें कहें कि वाद-विवाद में तो वे माहिर हैं. तारीफ करते हुए उन पर दबाव बनाएं कि वे खुद ही बोल उठें कि उन्हें कुछ नहीं पता और वे ज्यादा समझदार नहीं हैं. इससे उनके विचारों में खुलापन आएगा और आपके रिश्ते में मिठास.
{mospagebreak}जरा-सी मार्केटिंग हो जाए, तो आपके रिश्ते में अलग ही रंग आएगा. मार्केटिंग से मतलब है कि जिस तरह मार्केटिंग की समझ रखने वाले लोग सामने वाले की ज्यादा तारीफ किए बिना ही उसे इस बात का एहसास करा देते हैं कि कोई प्रोडक्ट उसके लिए कितना फायदेमंद है, ठीक उसी तरह आप भी उन्हें एहसास कराएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं. बस, हो जाएगा आपकी समस्याओं का समाधान.