scorecardresearch
 

ऊंची हील्‍स से इम्‍प्रेस नहीं होते हैं पुरुष

महिलाएं पुरुषों का ध्यान आकषिर्त करने के लिए ऊंची हील पहनती हैं, लेकिन इन सबका कोई फायदा नहीं होता है.

Advertisement
X

महिलाएं आराम को त्यागकर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने और पुरुषों का ध्यान आकषिर्त करने के लिए ऊंची हील पहनती हैं, लेकिन उनका यह प्रयत्न व्यर्थ जाता है. इस बात का खुलासा वैज्ञानिकों ने किया है.

Advertisement

नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑफिस का कोई व्यक्ति नोटिस नहीं करता कि कोई महिला ऊंची हील पहनी हुई है. मनोवैज्ञानिक डॉ. निक नियावे के नेतृत्व में हील्स पहनने से शरीर की भाव भंगिमा में बदलाव जैसे लंबे पैर का भ्रम, झुका हुआ शरीर आदि का अध्ययन किया गया.

फिर पता लगाया गया कि क्या इन संकेतों का किसी पुरुष पर उल्लेखनीय प्रभाव होता है. इसका उत्तर ना में पाया गया क्योंकि प्रयोग में शामिल पुरुष यह पता नहीं लगा सके कि किसी महिला ने हील पहनी है या नहीं.

Advertisement
Advertisement