scorecardresearch
 

अश्‍लील जोक सुनाने में औरतों से आगे हैं मर्द

यह कोई मजाक नहीं, बल्कि सच्चाई है कि मर्द मानते हैं कि वो औरतों से ज्यादा मजाकिया होते हैं. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में भी मर्दों को औरतों से ज्यादा मजाकिया पाया गया.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

यह कोई मजाक नहीं, बल्कि सच्चाई है कि मर्द मानते हैं कि वो औरतों से ज्यादा मजाकिया होते हैं. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में भी मर्दों को औरतों से ज्यादा मजाकिया पाया गया.
फोटो गैलरी: वैवाहिक जीवन, यानी जमीं पर जन्‍नत 

Advertisement

इस अध्ययन के अंतर्गत कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने पत्रिका के कार्टूनों के लिए अनुशीर्षक लिखने की परीक्षा ली. ‘न्यूयार्कर’ पत्रिका में छपे 20 कार्टूनों के लिए 16 पुरुषों और 16 महिलाओं से हास्य अनुशीषर्क लिखने के लिए कहा गया था.
फोटो गैलरी: बनिए वफादार, न कि 'बेवफा सनम' 

विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि इसमें पुरुष पाठकों को महिला पाठकों की तुलना में अधिक अंक आए. शोधकर्ताओं ने पाया कि महिला अनुशीर्षक लेखकों की तुलना में पुरुष अनुशीर्षक लेखक अपशब्दों और वयस्क मजाकों का अकसर प्रयोग करते हैं.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस' 

हालांकि पुरुषों और महिलाओं के बीच अंकों का अंतर बहुत ही कम था. दोनों के बीच केवल 0.11 अंकों का अंतर था. दोनों के अंकों का निर्धारण एक से पांच के अधिकतक स्तर पर किया गया था. मुख्य लेखक लौरा मिक्स ने कहा कि यह अंतर बहुत ही कम था, इसके कारण किसी तरह की धारणा नहीं बन सकती.

Advertisement

बाद में इस संबंध में प्रश्न पूछने पर इनमें से लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो इस प्रचलित धारणा का मानते हें कि मर्द औरतों से ज्यादा मजाकिया होते हैं.

सहलेखिका प्रोफेसर निकोलस क्रिस्टीनफेल्ड ने कहा कि हमारे शोध से उन मर्दों को निराशा होगी, जो मानते है कि वो अपने मजाकों से महिलाओं का प्रभावित कर सकते हैं. असल में वो दूसरे मर्दों को प्रभावित कर सकते हैं जिन्हें लगता है कि पुरुष ज्यादा मजाकिया होते हैं. यह अध्ययन ‘साइकोनॉमिक बुलेटिन एंड रिव्यू’ में प्रकाशित की गयी है.

Advertisement
Advertisement