scorecardresearch
 

अंतरंगता की बात हो तो पुरुष करते हैं ज्यादा चर्चा

यह एक ऐसा अनुसंधान है जो शायद महिलाओं का पसंदीदा विषय हो सकता है- पुरूष महिलाओं की तुलना में सेक्स चर्चा अधिक करते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

यह एक ऐसा अनुसंधान है जो शायद महिलाओं का पसंदीदा विषय हो सकता है- पुरूष महिलाओं की तुलना में सेक्स चर्चा अधिक करते हैं.

लेकिन जब महिलाएं इस विषय पर चर्चा करती हैं तो इसे सुनना वाकई मजेदार होता है क्योंकि वे पुरूषों की तुलना में कहीं अधिक व्यापक और विचारशील भाषा का इस्तेमाल करती हैं.

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञानी जियोफ्री बीटी के नेतृत्व में एक दल ने पुरूष और महिला वार्ता पर किये गये 56 अध्ययनों की समीक्षा की.

डेली मेल के अनुसार, बीटी ने पाया कि 24 पुरूषों ने हर रोज अधिक शब्दों का इस्तेमाल किया. प्रो बीटी ने इसके बाद अपने ही प्रयोग किये और विभिन्न विषयों पर 50 वार्तालाप की रिकार्डिंग की. इसके बाद उन्होंने स्वयंसेवकों को ऐसी स्क्रिप्ट दी जिनका हर पांचवां शब्द छूटा हुआ था और उन्होंने उनसे इन शब्दों को भरने के लिए कहा.

Advertisement

उन्होंने कहा, महिलाओं द्वारा बोले जाने वाले शब्दों का अनुमान लगा पाना कठिन था क्योंकि वे भाषा का कहीं अधिक सतर्कतापूर्वक इस्तेमाल करती हैं.{mospagebreak}

उदाहरण के लिए, प्रशंसा करने के लिए पुरूष ‘शानदार’ और ‘अच्छा’ जैसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है. पुरूष द्वारा सामान्य तौर पर इस प्रकार प्रशंसा की जाएगी, ‘आज आप वाकई अच्छे लग रहे हैं.’

जबकि इसके विपरीत महिला इसी बात को इस प्रकार पेश करेगी: ‘मुझे वाकई आपकी जैकेट प्यारी लगी. आपने इसे कहां से खरीदा?’ कुल मिलाकर पुरूषों के शब्दों का अनुमान 81 प्रतिशत मौकों पर लगाया जा सकता है जबकि महिलाओं के मामले में यह संख्या 71 प्रतिशत है.

Advertisement
Advertisement