हमेशा से ऐसा माना जाता रहा है कि महिलाओं की बड़ी-बड़ी आंखें पुरुषों को ज्यादा आकर्षित करती हैं. अगर इन आंखों में शर्म और हया हो, तो बात ही क्या?
इसी तरह मदमस्त होठों वाली स्त्रियां भी पुरुषों को खूब भाती हैं. लाल सुर्ख होठों को देखकर उससे रस चुराने को पुरुषों मन मचल उठता है. सीधे-सीधे कहें, तो अन्य बातों के अलावा महिलाओं की आंखें और होठ पुरुषों के दिल पर गहरी छाप छोड़ती हैं.
अब एक शोध में भी इन पुरानी मान्यताओं की पुष्टि हो गई है. न्यूयार्क और प्रिंसटन विश्वविद्यालयों के मनोविज्ञानियों ने पाया है कि बड़ी आंखों वाली और भरे-भरे होठों वाली स्त्रियां पुरुषों की पहली पसंद हैं. वैज्ञानिकों ने पाया कि अधिकांश पुरुषों ने स्त्रियोचित गुणों वाले स्त्री चेहरों को पसंद किया.
मतलब एकदम स्पष्ट है. पुरुषों की चाहत होती है कि उनकी पार्टनर में सभ्य महिलाओं वाले सारे गुण हों. लज्जा को महिलाओं का स्वाभाविक गुण माना गया है. तभी तो हमारे शास्त्रों में भी इसे नारी का 'सर्वश्रेष्ठ आभूषण' बताया गया है.