'सजना है मुझे, सजना के लिए...' वाला गीत अब पुराना पड़ चुका है. अगर नए चलन की बात की जाए, यह गीत कुछ इस तरह गुनगुनाया जाएगा, 'सजना है मुझे, सजनी के लिए...'
खूबसूरती पर खूब धन लुटाते हैं दूल्हे
वैसे शादी का मतलब होता है दुल्हन का सजना संवरना, लेकिन अब यह चलन पुराना हो चुका है. अब दूल्हे भी अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए भारी धनराशि खर्च करते हैं. भावी दूल्हे शादी के लिए हेयरकट, वैक्सिंग, प्लकिंग और बॉडी मसाज आदि पर खूब पैसा लगाते हैं.
त्वचा से लेकर दांतों तक सबकुछ चकाचक
ब्रिटेन स्थित एक मैन्सवेयर कंपनी द्वारा करवाए गए शोध में पाया गया कि 23 प्रतिशत दूल्हों ने अपने दांत चमकवाए, 16 फीसदी ने अपनी त्वचा को तांबई करवाया, 49 फीसदी ने हेयरकट और 37 फीसदी ने दाढ़ी बनवाने पर खूब पैसा बहाया. डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है.