scorecardresearch
 

पुरुषों से कहीं ज्‍यादा मजबूत होती हैं महिलाएं

अगर आप पुरुष हैं, तो इस बात पर गौर फरमाएं. भले ही अभी तक आप बिस्‍तर पर लीड करते आ रहे हों और आपके मन में यह बात हो कि आप पुरुष हैं और अपनी साथी से कहीं ज्‍यादा टफ और मजबूत भी.

Advertisement
X

Advertisement

अगर आप पुरुष हैं, तो इस बात पर गौर फरमाएं. भले ही अभी तक आप बिस्‍तर पर लीड करते आ रहे हों और आपके मन में यह बात हो कि आप पुरुष हैं और अपनी साथी से कहीं ज्‍यादा टफ और मजबूत भी. बिस्‍तर पर उन्‍हें संतुष्‍ट करने की ताकत आपके पास है, तो जनाब जरा सा संभल जाईए. क्‍योंकि अब आपका ये भ्रम टूटने ही वाला है. हाल ही में हुए एक अध्‍ययन से ये बात सामने आई है कि पुरुष मजबूत तो होते है, लेकिन महिलाएं उनसे कहीं ज्‍यादा मजबूत होती हैं.

भले ही लोग अब तक ये मानते आए हों कि महिलाएं शारीरिक रूप से नाजुक होती हैं, लेकिन इस शोध के बाद सभी की मानसिकता और सोच में बदलाव आना संभव है. और हो भी क्‍यों न जबकि ये बात साबित हो गई है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक ताकतवर होती हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं जानकारों की मानें तो महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्‍यादा समय तक जिंदगी का लुत्फ उठाती हैं. इसके पीछे की वजह उनके शरीर की कोशिकाओं का ज्‍यादा मजबूत होना बताया गया है. जानकारों की मानें तो ये कोशिकाएं बेहतर तरीके से मरम्‍मत का काम करती हैं.

‘साइंटिफिक अमेरिकन’ नाम की एक पत्रिका के आने वाले अंक में न्यूकैसल विश्वविद्यालय के टॉम किर्कवुड और उनके साथियों के शोध के बारे में लेख दिया जा रहा है. इस लेख में टॉम और उनके साथियों के शोध का जिक्र है. अपने इस शोध में उन्‍होंने बताया है कि स्वस्थ बच्चों को जन्म देने के वास्ते महिलाओं के शरीर की कोशिकाएं ज्‍यादा कुशलता से अपनी मरम्मत कर लेती हैं.

किर्कवुड के मुताबिक, प्रकृति ने पुरुषों को जैविक रूप से इस तरह का बनाया कि उनकी मौत जल्दी हो जाती है. किर्कवुड की मानें तो अब यह सिद्धांत सर्वमान्य हो रहा है कि बुढ़ापा समय से निर्धारित नहीं होता.

ब्रिटेन में पिछले 27 सालों के मुकाबले महिलाओं और पुरुषों के अनुमानित जीवन में फर्क 6 साल से घटकर 4.2 साल हो गया है. अभी जन्म लेने वाली लड़की के अनुमानित 81.9 साल तक जिंदा रहने की संभावना की तुलना में एक लड़का औसतन 77.7 वर्ष तक ही जिंदा रहता है.

Advertisement
Advertisement