अगर आप अपने मेलोडियस चेहरे पर फिदा हैं, तो जरा इस अध्ययन पर गौर फरमाइए. माना कि कच्ची उम्र की महिलाएं आपके मासूम चेहरे पर खूब फिदा होती हैं, लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन ने ये बात साफ कर दी है कि उम्र के एक सुनहरे पड़ाव पर महिलाओं की रुचि मर्दाना चेहरों में बढ़ जाती है.
जी हां, हाल ही में हए एक अध्ययन ने यह साफ कर दिया है कि महिलाएं जब मां बनने की उम्र में कदम रखती हैं, तो उनकी सॉफ्ट और मेलोडी चेहरों वाले लड़के उनकी लिस्ट से स्वाभाविक तौर पर ही बाहर हो जाते हैं. इस अध्ययन से पता चला है कि इस उम्र में महिलाएं मर्दाना यानी रफ एंड टफ नैन नक्श की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मेक्सिको और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो की एक टीम ने एक अध्ययन किया, जिससे ये बात सामने आई कि जिन महिलाओं के साथी मर्दाना शक्ल-सूरत वाले होते हैं, जरूरी नहीं कि उनकी साथी उनकी ओर आकर्षण महसूस करें.
अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि पुरुष के बुद्धि-कौशल का उस दौर में महिलाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, जब वे दूसरे पुरुषों के बारे में कल्पनाएं कर रही होती हैं. अध्ययन में इस बात को आधार बनाया गया कि वक्त के साथ- साथ किस तरह हमारे यौन संबंध चुनाव में तरक्की हुई.