scorecardresearch
 

न्यूड विज्ञापन में क्या देखते हैं पुरुष

कहते हैं सेक्स बिकता है.यह बात विज्ञापनों पर तो सटीक बैठती है लेकिन अगर हम किसी मॉडल की न्यूड तस्वीरें को देखने की बात करें तो इस मामले में पुरुष और महिलाओं का नजरिया अलग-अलग होता है.

Advertisement
X
न्यूड तस्वीर
न्यूड तस्वीर

Advertisement

कहते हैं सेक्स बिकता है.यह बात विज्ञापनों पर तो सटीक बैठती है लेकिन अगर हम किसी मॉडल की न्यूड तस्वीरें को देखने की बात करें तो इस मामले में पुरुष और महिलाओं का नजरिया अलग-अलग होता है.
वैवाहिक जीवन, यानी जमीं पर जन्‍नत | 'कामसूत्र' में क्‍या है...

एक मॉडल की न्यूड तस्वीरों को लेकर महिला और पुरुषों के देखने के नजरिए को लेकर किए गए एक शोध में कुछ दिलचस्प परिणाम सामने आएं हैं.

एक न्यूड मॉडल पर फोकस किये गए एच एंड एम और रिबोक के विज्ञापनों को शोधकर्ताओं ने आधार बनाया और ये जानने की कोशिश की कि किसी न्यूड मॉडल की तस्वीर देखकर महिला और पुरुषों की नजर पहली बार कहां-कहां जाती है.
ताकि सदा मजबूत रहे 'प्‍यार का बंधन' | प्‍यार-भरा चुंबन 

डेली मेल की एक रिर्पोट की माने तो एक न्यूड या बिकनी पहने हुए मॉडल के विज्ञापन में महिलायें जहां बिकनी की कीमत और मॉडल का पेट देखती हैं वहीं पुरुषों की नजर कहीं और जाने की बजाय उनकी ब्रेस्ट पर जाती है. 

Advertisement

रिसर्च में कुछ और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आएं हैं जैसे पुरुषों और महिलाओं दोनों की नजरें न्यूड फोटो के विज्ञापन में सूचनाए पढ़ने में नहीं बल्कि मॉडल की टांगों और गर्दन पर ज्यादा गईं. 

ऐसे ही एक रिबोक जूते के विज्ञापन में एक न्यूड महिला ने एक जोड़ी जूतों के अलावा पूरे शरीर पर कुछ भी नहीं पहना था. शायद ही इस विज्ञापन में किसी पुरुष ने महिला के जूते देखे हों या फिर विज्ञापन में दी गई सूचनाएं पढ़ी हों. पचास पुरुषों और पचास महिलाओं पर कराये गये सर्वे में पता चला कि पुरुष 40 फीसदी अतिरिक्त समय मॉडल का चेहरा देखने में निकालते हैं.

Advertisement
Advertisement