scorecardresearch
 

मासिक चक्र से पहले शॉपिंग करती हैं महिलाएं

मासिक चक्र से ऐन पहले महिलाएं खूब खरीददारी करती हैं.

Advertisement
X

पुरुषों को अक्सर महिलाओं की खरीदारी से कोफ्त होती है. पर अब एक नए शोध से पता चल गया है कि महिलाएं खरीदारी में इतना पैसा क्यों खर्च करती हैं. मासिक चक्र के ऐन पहले महिलाओं के हार्मोन में परिवर्तन के कारण ऐसा होता है.

Advertisement

हेर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में कहा है कि महिलाओं की खरीदारी उनके मासिक चक्र से संबंधित होती है. ‘डेली मेल’ की खबर में कहा गया है कि खरीदारी की प्रवृत्ति महिलाओं के हार्मोंस में बदलाव से सीधे संबंधित होती है.

मुख्य शोधकर्ता प्रो. कैरन पाइन ने बताया कि महिलाएं अब ये निर्धारित कर सकती हैं कि मासिक चक्र के ऐन पहले वे खरीदारी के लिए न जाएं क्योंकि यही वह समय होता है, जब वे बहुत ज्यादा खर्च कर सकती हैं. शोधकर्ताओं ने इसके लिए 18 से 50 वर्ष के बीच की लगभग 450 महिलाओं पर अध्ययन किया. इस शोध के परिणाम ‘पर्सनेलिटी एंड इंडीविजुअल डिफरेंसेज’ के आगामी अंक में प्रकाशित होने हैं.

Advertisement
Advertisement