पुरुषों को अक्सर महिलाओं की खरीदारी से कोफ्त होती है. पर अब एक नए शोध से पता चल गया है कि महिलाएं खरीदारी में इतना पैसा क्यों खर्च करती हैं. मासिक चक्र के ऐन पहले महिलाओं के हार्मोन में परिवर्तन के कारण ऐसा होता है.
हेर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में कहा है कि महिलाओं की खरीदारी उनके मासिक चक्र से संबंधित होती है. ‘डेली मेल’ की खबर में कहा गया है कि खरीदारी की प्रवृत्ति महिलाओं के हार्मोंस में बदलाव से सीधे संबंधित होती है.
मुख्य शोधकर्ता प्रो. कैरन पाइन ने बताया कि महिलाएं अब ये निर्धारित कर सकती हैं कि मासिक चक्र के ऐन पहले वे खरीदारी के लिए न जाएं क्योंकि यही वह समय होता है, जब वे बहुत ज्यादा खर्च कर सकती हैं. शोधकर्ताओं ने इसके लिए 18 से 50 वर्ष के बीच की लगभग 450 महिलाओं पर अध्ययन किया. इस शोध के परिणाम ‘पर्सनेलिटी एंड इंडीविजुअल डिफरेंसेज’ के आगामी अंक में प्रकाशित होने हैं.