scorecardresearch
 

कम उम्र के सेक्स संबंध, दिमाग के विकास में बाधक

भारत और अन्य एशियाई समाज कम उम्र में सेक्स संबंधों से रोकते हैं और अब वैज्ञानिकों ने इसकी हिमायत करते हुए कहा है कि इससे किशोरवय लड़के लड़कियों का मानसिक विकास बाधित होता है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

भारत और अन्य एशियाई समाज कम उम्र में सेक्स संबंधों से रोकते हैं और अब वैज्ञानिकों ने इसकी हिमायत करते हुए कहा है कि इससे किशोरवय लड़के लड़कियों का मानसिक विकास बाधित होता है.
फोटो गैलरी: बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड'

Advertisement

ओहियो स्टेट युनिवर्सिटी कालेज आफ मेडिसिन्स के वैज्ञानिकों का कहना है कि किशोरवय में तंत्रिका प्रणाली विकास की प्रक्रिया में होती है और ऐसे में सेक्स संबंध के व्यापक नतीजे हो सकते हैं.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस'

वैज्ञानिकों ने अपना अध्ययन हैम्स्टर पर संचालित किया. उन्होंने पाया कि जो जानवर कम उम्र में सेक्स संबंध बनाते हैं उनमें अवसाद का स्तर ज्यादा होता है. साथ ही, उनमें मस्तिष्क में परिवर्तन आता है और बाद में सेक्स संबंध बनाने वालों की तुलना में प्रजनन उतक छोटे होते हैं.
फोटो गैलरी: 'कामसूत्र' में क्‍या है... 

Advertisement
Advertisement