भारत और अन्य एशियाई समाज कम उम्र में सेक्स संबंधों से रोकते हैं और अब वैज्ञानिकों ने इसकी हिमायत करते हुए कहा है कि इससे किशोरवय लड़के लड़कियों का मानसिक विकास बाधित होता है.
फोटो गैलरी: बॉडी लैंग्वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड'
ओहियो स्टेट युनिवर्सिटी कालेज आफ मेडिसिन्स के वैज्ञानिकों का कहना है कि किशोरवय में तंत्रिका प्रणाली विकास की प्रक्रिया में होती है और ऐसे में सेक्स संबंध के व्यापक नतीजे हो सकते हैं.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस'
वैज्ञानिकों ने अपना अध्ययन हैम्स्टर पर संचालित किया. उन्होंने पाया कि जो जानवर कम उम्र में सेक्स संबंध बनाते हैं उनमें अवसाद का स्तर ज्यादा होता है. साथ ही, उनमें मस्तिष्क में परिवर्तन आता है और बाद में सेक्स संबंध बनाने वालों की तुलना में प्रजनन उतक छोटे होते हैं.
फोटो गैलरी: 'कामसूत्र' में क्या है...