scorecardresearch
 

अब सेक्‍स के प्रति बढ़ता जा रहा है 'खुलापन' | वीडियो

सफल वैवाहिक जीवन के सात आधार स्तंभ हैं-पति-पत्नी का एक-दूसरे पर भरोसा, परस्पर आदर, आपसी समझ, एक दूसरे के बारे में सोचना, संबंधों का निर्वहन, सहानुभूति और संतोषजनक सेक्स जीवन. सभी आधार स्तंभ किसी न किसी रूप में एक-दूसरे के पूरक भी हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सफल वैवाहिक जीवन के सात आधार स्तंभ हैं-पति-पत्नी का एक-दूसरे पर भरोसा, परस्पर आदर, आपसी समझ, एक दूसरे के बारे में सोचना, संबंधों का निर्वहन, सहानुभूति और संतोषजनक सेक्स जीवन. सभी आधार स्तंभ किसी न किसी रूप में एक-दूसरे के पूरक भी हैं.

वैवाहिक संबंधों की मजबूती में संतोषजनक सेक्स जीवन के समान रूप से महत्वपूर्ण होने के बावजूद पारंपरिक भारतीय समाज में इस पर बातचीत बहुत ही कम होती रही है. दक्षिण भारत की तुलना में हिंदीभाषी राज्‍यों के स्त्री-पुरुष इस विषय से जुड़ी समस्याओं या इस संबंध में अपनी आशंकाओं के बारे में आमतौर पर सवाल कम ही उठाते रहे हैं.

सेक्स संबंधी रूझान, बदलती प्राथमिकताओं और पसंद-नापसंद जैसे मापदंडों के आधार पर सेक्स सर्वेक्षण 2010 को परखा जाए तो एक बात साफ है कि महानगर दिल्ली के बाद हिंदी पट्टी के प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, पटना, लखनऊ और लुधियाना में लोग जिस प्रकार सेक्स संबंधी सवालों के जवाब दे रहे हैं और अपनी अंतरंग बातों को भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ कुछ हद तक साझा कर रहे हैं, उससे यह जाहिर होता है कि यहां सेक्स जैसे विषय पर खुलापन आ रहा है.{mospagebreak}

Advertisement

समाज में खुलेपन की बयार को अगर सकारात्मक चश्मे से देखा जाए तो वैवाहिक संबंधों को लेकर अधिकांश बातें फायदेमंद नजर आती हैं-सेक्स पर सवाल-जबाव सभी संबंधित मुद्दों पर जरूर होंगे. सेक्स पर खुलेपन के साथ होने वाली बातचीत कामुकता और यौन संतुष्टि के दायरे में सीमित न रहकर निश्चित रूप से यौन संबंधों की सुरक्षा और एचआइवी संक्रमण से जुड़े खतरों को लेकर भी होगी. पति-पत्नी या यौन साथियों के बीच जब खुला संवाद होता है तो वे अपनी इच्छाओं, अनिच्छाओं, आशाओं के बारे में भी स्पष्ट विचार व्यक्त करते हैं और यह सुखद सेक्स जीवन के लिए हमेशा हितकर है.
संवाद का यह खुलापन पिछले कई वर्षों से लगातार बढ़ रहा है. शहरी क्षेत्र में यह खुलापन तुलनात्मक रूप से ज्‍यादा देखा जा रहा है. यौन संबंधों की सफलता पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि यौन साथी किस हद तक एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं. यौन संतुष्टि को लेकर अगर पति-पत्नी खुलकर बात कर पाते हैं तो वे एक दूसरे की संवेदनाओं और अपेक्षाओं को अच्छी तरह समझ सकते हैं. अगर यौन संबंध संतोषजनक हों तो आम तौर पर यह देखा गया है कि रोजमर्रा की जिंदगी पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. संबंधों की मधुरता के साथ-साथ पति-पत्नी में विवाद की स्थिति के त्वरित निबटारे की समझ और क्षमता दोनों बेहद जरूरी हैं.

Advertisement

हिंदीभाषी राज्‍यों के प्रमुख शहरों पर भी स्वाभाविक रूप से आधुनिकता का प्रभाव है. लेकिन पुरुष अब महिलाओं को पहले की तरह मानकर न चलें. यौन संबंधों के आनंद को लेकर सभी लोगों की पसंद में भी बदलाव देखा जा रहा है. यौन आनंद के कई नए आयाम देखे जा रहे हैं. गांवों की तुलना में शहरों में अतिरिक्त रोमांचक तौर-तरीके और प्रयोग हो रहे हैं. यौन संतुष्टि के लिए विविधता और नयापन आनंद बढ़ाने में मददगार है लेकिन इनका सामाजिक मर्यादाओं के दायरे में होना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement