scorecardresearch
 

मोटे लोगों के लिए ज्‍यादा खतरनाक है नींद की गोली

अत्यधिक मोटे लोगों के लिए नींद की गोली लेना बेहद खतरनाक है. इससे उनकी मौत तक हो सकती है. मोटे लोगों के लिए साल में 18 या उससे कम गोलियों की खुराक लेने वालों में भी मौत का जोखिम दोगुना हो जाता है.

Advertisement
X
नींद की गोली लेना बेहद खतरनाक
नींद की गोली लेना बेहद खतरनाक

अत्यधिक मोटे लोगों के लिए नींद की गोली लेना बेहद खतरनाक है. इससे उनकी मौत तक हो सकती है. मोटे लोगों के लिए साल में 18 या उससे कम गोलियों की खुराक लेने वालों में भी मौत का जोखिम दोगुना हो जाता है.

Advertisement

जैक्सन होल सेंटर फॉर प्रीवेंटिव मेडिसीन के पारिवारिक फिजीशियन और एपीडेमियोलॉजिस्ट रॉबर्ट लांगर ने कहा, 'नींद की गोली और मौत के अधिक जोखिम का सम्बंध है और यह जोखिम 18 से 54 वर्ष के बीच के लोगों में बढ़ जाता है.'

अत्यधिक मोटे लोगों के लिए नींद की गोली का मतलब है गोली के सेवन के लिए निर्धारित हर 100 लोगों में हर साल एक अतिरिक्त मौत.

सैन डियेगो में स्क्रिप्स क्लिनिक्स विटरबी फैमिली स्लीप सेंटर में मनोचिकित्सक और अध्ययन के लेखक डेनिएल क्रिप्के ने कहा कि मौत का जोखिम औरतों के मुकाबले पुरुषों में दोगुना होता है.

स्क्रिप्स क्लिनिक के बयान के मुताबिक यह निष्कर्ष 40 हजार रोगियों पर किए गए एक अध्ययन का है.

अध्ययन के निष्कर्ष सैन डिएगो में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के सलाना एपीडेमियोलॉजी एंड प्रीवेंशन/न्यूट्रीशन, फीजिकल एक्टीविटी एंड मेटाबोलिज्म 2012 वैज्ञानिक सत्र में प्रस्तुत किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement