scorecardresearch
 

‘हफ्ते में सिर्फ एक गोली एचआईवी के उपचार में प्रभावशाली’

असुरक्षित यौन-संबंध या किसी अन्‍य कारण से एचआईवी के शिकार लोगों के लिए आशा की एक नई किरण नजर आ रही है. उपचार के लिए चार दवा की सिर्फ एक गोली तैयार की गयी है और यह सुरक्षित, प्रभावशाली भी है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

असुरक्षित यौन-संबंध या किसी अन्‍य कारण से एचआईवी के शिकार लोगों के लिए आशा की एक नई किरण नजर आ रही है. उपचार के लिए चार दवा की सिर्फ एक गोली तैयार की गयी है और यह सुरक्षित, प्रभावशाली भी है.

Advertisement

क्लीनिकल ट्रायल में पता चला है कि चार दवा की एक गोली या ‘क्वैड’ तेजी से काम करता है और सामान्यतया इस्तेमाल किए जाने वाली दो दवाइयों की तुलना में इसके दुष्प्रभाव भी कम हैं.

एचआईवी मरीजों को दवा नहीं लेने पर तुरंत ही संक्रमण फैलने की आशंका रहती है और इसके कारण उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो सकती है.

‘द लांसेट’ में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बड़े प्रयोगों के परिणामों से पता चला है कि यह गोली उपचार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

‘डेली मेल’ ने शोध की अगुवाई करने वाले हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, ब्रीघम एंड वीमेंस अस्पताल के पॉल सैक्स के हवाले से कहा है कि अध्ययन से पता चला है कि कई गोली के स्थान पर एक गोली लेने से उपचार आसान हो सकता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शोध से पता चला कि एक गोली के उपचार से मरीज को भी संतुष्टि और आराम मिलता है और इससे गलती की संभावना भी कम हो जाती है.

जीलीड साइंसेज ने एलविटेग्रावीर, कोबीसीस्टेट, एमट्रेसिटाबाइन और टेनोफोविर डिसोप्रोक्सिल फ्यूमरेट से यह गोली तैयार की है.

Advertisement
Advertisement