अब तक हुए अध्ययनों पर गौर करते हुए ज्यादा चाय पीने वाले पुरुषों के लिए नए सिरे से सोचने का समय आ गया है. लंबे समय तक किए गए एक अध्ययन के अनुसार दिन भर में सात कप से ज्यादा चाय पीने पर पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है.
ग्लासगो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चार दशक तक छह हजार से ज्यादा लोगों पर नजर रखी और पाया कि जो लोग दिन भर में सात कप या इससे ज्यादा चाय पी रहे थे, उनमें दो तीन कप चाय पीने वालों की अपेक्षा प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका 50 प्रतिशत ज्यादा थी.
शोधकर्ताओं के अध्ययन की रिपोर्ट न्यूट्रिशन एंड कैंसर में प्रकाशित हुयी है. इसके पहले कई शोधों में दावा किया गया था कि चाय पीने से कैंसर होने की आशंका कम हो जाती है. इसके अलावा यह दावा भी किया गया था कि चाय पीने से हृदय की बीमारियां, मधुमेह और पार्किंसन रोग होने की आशंका भी कम हो जाती है.
नए अध्ययन की शुरूआत 1970 में हुई थी. इसमें 21 से 75 साल तक के लोगों को शामिल किया गया.
इस अध्ययन में यह भी पता लगा कि ज्यादा चाय पीने वाले लोग शराब नहीं पीते. लेकिन उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा अधिक होता है.
डेली मेल ने प्रमुख शोधकर्ता कशीफ शफीक के हवाले से कहा कि अब तक हुए अधिकतर शोधों में प्रोस्टेट कैंसर और चाय के बीच कोई संबंध नहीं बताया गया था.