scorecardresearch
 

ज्यादा चाय पीने वालों को है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा

अब तक हुए अध्ययनों पर गौर करते हुए ज्यादा चाय पीने वाले पुरुषों के लिए नए सिरे से सोचने का समय आ गया है. लंबे समय तक किए गए एक अध्ययन के अनुसार दिन भर में सात कप से ज्यादा चाय पीने पर पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है.

Advertisement
X

अब तक हुए अध्ययनों पर गौर करते हुए ज्यादा चाय पीने वाले पुरुषों के लिए नए सिरे से सोचने का समय आ गया है. लंबे समय तक किए गए एक अध्ययन के अनुसार दिन भर में सात कप से ज्यादा चाय पीने पर पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है.

Advertisement

ग्लासगो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चार दशक तक छह हजार से ज्यादा लोगों पर नजर रखी और पाया कि जो लोग दिन भर में सात कप या इससे ज्यादा चाय पी रहे थे, उनमें दो तीन कप चाय पीने वालों की अपेक्षा प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका 50 प्रतिशत ज्यादा थी.

शोधकर्ताओं के अध्ययन की रिपोर्ट न्यूट्रिशन एंड कैंसर में प्रकाशित हुयी है. इसके पहले कई शोधों में दावा किया गया था कि चाय पीने से कैंसर होने की आशंका कम हो जाती है. इसके अलावा यह दावा भी किया गया था कि चाय पीने से हृदय की बीमारियां, मधुमेह और पार्किंसन रोग होने की आशंका भी कम हो जाती है.

नए अध्ययन की शुरूआत 1970 में हुई थी. इसमें 21 से 75 साल तक के लोगों को शामिल किया गया.

Advertisement

इस अध्ययन में यह भी पता लगा कि ज्यादा चाय पीने वाले लोग शराब नहीं पीते. लेकिन उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा अधिक होता है.

डेली मेल ने प्रमुख शोधकर्ता कशीफ शफीक के हवाले से कहा कि अब तक हुए अधिकतर शोधों में प्रोस्टेट कैंसर और चाय के बीच कोई संबंध नहीं बताया गया था.

Advertisement
Advertisement