scorecardresearch
 

गर्भावस्था के दौरान ज्‍यादा काम को कहिए 'ना'

भावी माताओं के लिए एक बात गौर फरमाने की है. जो गर्भवती महिलाएं हफ्ते में 25 घंटे से ज्यादा काम करती हैं, उनके आकार में छोटे बच्चे को जन्म देने की आशंका अधिक होती है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

भावी माताओं के लिए एक बात गौर फरमाने की है. जो गर्भवती महिलाएं हफ्ते में 25 घंटे से ज्यादा काम करती हैं, उनके आकार में छोटे बच्चे को जन्म देने की आशंका अधिक होती है.

Advertisement

इस बात का दावा एक नए अध्ययन में किया गया है. नीदरलैंड में रोटरडैम में यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने करीब 4700 महिलाओं के बीच सर्वेक्षण किया, जो 30 हफ्ते से गर्भवती थीं.

इसमें पाया गया कि जिन महिलाओं ने गर्भावस्था के दौरान हफ्ते में 25 घंटे से अधिक समय तक काम किया, उनके बच्चों का वजन औसत बच्चों के वजन से करीब 200 ग्राम कम था. औसत नवजात बच्चों का वजन 3.2 से 3.4 किलोग्राम होता है.

शोध में पाया गया कि गैर कामकाजी माताओं के बच्चों की तुलना में उनके सिर की परिधि आधा इंच कम थी.

Advertisement
Advertisement