scorecardresearch
 

संतान की आधी प्रतिभा के लिए माता-पिता जिम्मेदार!

आपका लालन-पालन और पढ़ाई-लिखाई भले ही आपकी दिमागी शक्ति में योगदान देती हो, लेकिन एक नए अध्ययन का कहना है कि व्यक्ति की आधी प्रतिभा माता-पिता से आती है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

आपका लालन-पालन और पढ़ाई-लिखाई भले ही आपकी दिमागी शक्ति में योगदान देती हो, लेकिन एक नए अध्ययन का कहना है कि व्यक्ति की आधी प्रतिभा माता-पिता से आती है.

Advertisement

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि व्यक्ति को आधी प्रतिभा माता-पिता से मिलती है, जबकि प्रतिभा के नहीं होने की भी आधी जिम्मेदार उन्हीं की होती है. वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन और स्कॉटलैंड के 3500 से ज्यादा लोगों के रक्त नमूनों की जांच की.

इनके परिणामों और प्रतिभा जांच के नतीजों के विश्लेषण में पाया गया कि ज्ञान और निपुणता हासिल करने में अंतर के लिए जीन 40 फीसदी तक जिम्मेदार होते हैं. दबाव में तर्क और सोचने की क्षमता के लिए तो जीन और भी जिम्मेदार होते हैं तथा दायरे से बाहर सोचने के लिए जीन 51 फीसदी तक जवाबदेह होते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च के इस अध्ययन को ‘मॉलीक्यूलर साइकियाट्री’ ने प्रकाशित किया है.

Advertisement
Advertisement