अक्सर कहा जाता है कि माता-पिता का दायित्व निभाना बेहद मुश्किल काम होता है, लेकिन अब एक नए अध्ययन में कहा गया है कि माता-पिता बनने वाले दंपति अन्य दंपतियों के मुकाबले ज्यादा खुशी का अनुभव करते हैं.
इस अनुसंधान में पूर्व में किए गए कई अध्ययनों को शामिल किया गया है.
अध्ययन दल की अगुवा और कनाडा स्थित ‘ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय’ की एलिजाबेथ डन ने कहा कि लोकप्रिय धारणाओं और हालिया अध्ययनों के नतीजों से हम जितनी उम्मीद करते हैं, माता-पिता उतने ‘बेचारे प्राणी’ नहीं होते.
अध्ययन में यह भी कहा गया है कि रोजाना की अपनी गतिविधियों के मुकाबले दंपति उस वक्त ज्यादा खुश होते हैं, जब वे बच्चों का ख्याल रख रहे होते हैं.
इस अध्ययन के परिणाम ‘साइकोलॉजिकल साइंस’ पत्रिका के अंक में प्रकाशित हो रहे हैं.