scorecardresearch
 

बेहतर परवरिश से मोटापे से दूर रहेंगे बच्‍चे

बचपन के शुरुआती समय में सकारात्मक परवरिश आपके बच्चों को मोटापे से दूर रखने में अहम भूमिका अदा कर सकती है.

Advertisement
X
मोटापे से दूर रहेंगे बच्‍चे....
मोटापे से दूर रहेंगे बच्‍चे....

बचपन के शुरुआती समय में सकारात्मक परवरिश आपके बच्चों को मोटापे से दूर रखने में अहम भूमिका अदा कर सकती है.

Advertisement

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के चाइल्ड स्टडी सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जिन बच्चों को बाल्यावस्था के शुरुआती समय में परिवार का साथ मिलता है, उनमें अन्य बच्चों के मुकाबले मोटापे की दर कम होती है.

पेडियाट्रिक्स जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि कम आय वर्ग वाले अल्पसंख्यक परिवार के 185 बच्चों का परीक्षण किया गया.

अध्ययन दल के अगुवा डॉ. लॉरी मिलर ब्रोटमैन ने बताया, ‘व्यावहारिक समस्या के साथ स्कूल आने वाले बच्चों के शैक्षणिक उपलब्धि पाने की संभावना कम होती है.’

उन्होंने कहा कि ज्यादा आशंका वाले ऐसे बच्चों की सकरात्मक परवरिश उनकी समस्याओं के कम होने में मदद करती है.

Advertisement
Advertisement