scorecardresearch
 

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं मोटापा के मामले

हमारे देश में इन दिनों मोटापा की समस्‍या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. सरकार ने कहा है कि देश में शहरी बच्चों पर कुछ अध्ययनों में मोटापे के बढ़ते हुए रुझान सामने आये हैं.

Advertisement
X
मोटापा
मोटापा

हमारे देश में इन दिनों मोटापा की समस्‍या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. सरकार ने कहा है कि देश में शहरी बच्चों पर कुछ अध्ययनों में मोटापे के बढ़ते हुए रुझान सामने आये हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा में बताया कि एनएफएचएस-3 के अनुसार पांच वर्ष की आयु से कम के बहुत चुनिंदा बच्चे ही मोटे होते हैं, लेकिन शहरी स्कूली बच्चों के संबंध में कुछ अध्ययनों में मोटापे के बढ़ते हुए रुझान दर्शाये गये हैं.

केसी सिंह बाबा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बंदोपाध्याय ने कहा कि उपयुक्त तथा संतुलित पोषण संबंधी मुद्दे से निपटने के उद्देश्य से प्रत्येक गांव में प्रति माह ग्राम स्वास्थ्य और पोषण दिवस आयोजित किये जाते हैं, जहां संतुलित खुराक तथा आहार विविधता के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए महिलाओं और बच्चों को पोषण संबंधी परामर्श दिये जाते हैं.

Advertisement
Advertisement