एक नये अध्ययन में कहा गया है कि बहुत देर से धूम्रपान छोड़ना भी फायदेमंद है.
इस अध्ययन में दावा किया गया है कि 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के धूम्रपान छोड़ने और मृत्यु दर घटने में सीधा सम्बन्ध है.
यह अध्ययन वास्तव में 17 अध्ययनों का विश्लेषण है, जिसमें पाया गया कि 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के धूम्रपान छोड़ने के बाद मृत्युदर में 28 प्रतिशत तक की कमी आयी.
सभी आयु वर्ग और 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में भी इसका फायदा देखने को मिला. अध्ययन के अनुसार, धूम्रपान के कारण हृदय सम्बन्धी रोग और कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारियां हो जाती हैं.
हीडलबर्ग के ‘जर्मन कैंसर रिसर्च सेंटर’ के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिये ‘इन्टर्नल मेडिसिन’ के अभिलेखागार से सात अलग-अलग देशों के 17 पूर्व अध्ययनों का सहारा लिया, जो 1987 से 2011 के बीच हुए थे.