अगर आपके पति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है तो जरा संभल कर, कहीं ऐसा ना हो पैसे की ये तंगी आपके साथी को ही आपसे छीन ना ले. हाल ही में हुई एक रिसर्च के अनुसार ये बात सामने आई है कि जब आदमी का कठिन समय आता है तो उसे एक से ज़्यादा पार्टनर की इच्छा होने लगती है.
फोटोः ताकि ‘रिलेशनशिप’ में बनी रहे ताजगी...
डेली एक्सप्रेस में छपी एक खबर में फिजियोलॉजिस्ट ओमरी गिलाथ का कहना है कि जब व्यक्ति का बुरा समय यानी ऐसा समय आता है जब वो पैसों को लेकर परेशान होता है तो ऐसे माहौल में उसकी सेक्स इच्छाएं एक से ज्यादा पार्टनर बनाने की होने लगती है.
देखें रिसर्च की कसौटी पर रिश्तों का सच
रिसर्च के अनुसार अगर आपका भविष्य सुरक्षित है और आपके पास पैसा है तो आप अपने बच्चे और परिवार के लिए और पैसा निवेश करने की सोचेंगे. लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपको लगेगा कि आप अब किसी की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकतें और आप दूसरे पार्टनर के बारे में सोचने लगते हैं.
फोटोः प्यार और सेक्स का केमिकल लोचा...
गिल्थ का कहना है कि आज की अर्थव्यवस्था ने हमें ऐसा माहौल दिया है जिसमें पैसा कमाना काफी मुश्किल हो गया है ऐसे में आदमी सोचता है कि क्या पता उसकी नौकरी रहे ना रहे या फिर वो बच्चों का पालन-पोषण कर सके या नहीं, और यही वजह है कि वह दूसरे पार्टनर की सोचने लगता है.
यह स्टडी जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल सोशल साइकोलॉजी में प्रकाशित किया जाने वाला है.