शराब पीकर टल्ली होने के बाद लोग बुरा व्यवहार करते हैं. इस आम धारणा को अब बदलने की जरूरत है, क्योंकि एक नए अध्ययन में पाया गया है कि शराब का नशा आपको ऐसा करने के लिए प्रेरित नहीं करता है, बल्कि इसके सेवन के बाद आप चीजों की ज्यादा परवाह नहीं करते.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मिसौरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन को अंजाम दिया है. उनका कहना है कि शराब का सेवन करने वाले लोग यह तो जानते हैं कि वे गलत कर रहे हैं, लेकिन शराब उन दिमागी संकेतों को क्षीण कर देती है जो हमें चिंतित होने के लिए बाध्य करते हैं.
इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर ब्रुस बार्थलो कहते हैं, ‘‘जब हम गलतियां करते हैं तो दिमाग के उस हिस्से की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो जाती है, जो हमारे व्यवहार की निगरानी के लिए जिम्मेदार होता है. यह दिमाग के अन्य हिस्सों को संकेत भेजता है कि कुछ गलत हुआ है.’’
बार्थलो कहते हैं, ‘‘हमारा अध्ययन बताता है कि शराब गलतियों के प्रति आपकी जागरुकता को कम नहीं करता, बल्कि आप उन गलतियों की कितनी परवाह करते हैं, यह उसे जरूर कम कर देता है.’’ इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 21 से 35 वर्ष की उम्र के लोगों के दिमाग की जांच की थी और इसी के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला.