अगर बीता साल आपके प्यार और रोमांस को एक गहरा झटका दे कर गया है, तो क्यों न नए साल में नई शुरुआत करें. साल की शुरुआत ही कुछ ऐसी करें कि ये साल ही नहीं, जिंदगी में आने वाले हर साल में रिश्ते की मजबूती बढ़ती रहे. ...तो अपनाइए कुछ नुस्खे और रिश्ते को दीजिए गहरापन.
रिश्तों को फिर से बुनें वादों के धागों से
सालोंसाल साथ रहने के बाद जब आप एक-दूसरे से ये शिकायतें करते हैं कि वे अपने वादों को भुला चुके हैं, तो यही समय है वादों को दोबारा करने व निभाने का. इससे आपके रिश्ते में नयापन तो आएगा ही, साथ ही रिश्ते में आई कड़वाहट भी कम होगी. आप चाहें, तो ये वादे हल्के में कर सकते हैं या फिर वाकई जिंदगी को एक नया नजरिया देने के लिए गंभीरता से इन वादों को महत्व दे सकते हैं.
सबसे पहले तय करें लक्ष्य
जीवन में आप दोनों ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्हें एक बार फिर से एक-दूसरे के साथ बांटे. नए साल में अपने नए लक्ष्य निर्धारित करते समय साथी का इसमें पूरा-पूरा सहयोग लें. इससे जहां रिश्ते को एक नया मोड़ मिलेगा, वहीं आपको अपने लक्ष्य को पाने में अपने साथी का सहयोग और स्नेह भी मिलेगा.
{mospagebreak}फिर कुछ नया हो जाए
एकरसता मजबूत रिश्ते की सबसे बड़ी दुश्मन होती है. अगर आप चाहते हैं कि आप दोनों के बीच प्यार हमेशा पहली मुलाकात की तरह ताजा और होश उड़ा देने वाला रहे, तो जिंदगी को एक ढर्रे पर चलाने की बजाए उसमें बदलाव जरूर लाते रहें. हमेशा कुछ न कुछ नया आजमाते रहें. डांस क्लास, मसाज क्लास, किसिंग क्लास या कुछ भी नया प्लान करें और अपने साथी को चौंका दें. अपनी क्लास के रूल तय करें, उनके हिसाब से ही रिश्ते में गरमाहट और नरमी को बढ़ाते रहें. फिर देखिए, मीलों-सी लंबी दिखने वाली ये रिश्तों की डोर कैसे आप दोनों के वक्त को बांध कर रख देगी.
क्यों न जरा बातूनी बना जाए
अक्सर कामकाजी जोड़े पूरे दिन की भागमभाग से इतने थक जाते हैं कि वे एक-दूसरे से बातचीत ही नहीं करते, लेकिन ऐसी भूल भूलकर भी न करें. अपने साथी से मन की बातें कहें. वक्त चाहे कम ही हो, लेकिन अपने रिश्ते को समय दें और प्यार भरे बिस्तर के पलों को भी.
खुलकर करें प्यार का इजहार
अक्सर जब दो लोग प्यार के एक मजबूत रिश्ते में लंबे समय तक रहते हैं, तो ये अक्सर रिश्ते की जरूरतों को भूल जाते हैं. इस साल अपने प्यार को ये अहसास कराएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं. अपने प्यार का इजहार करने से कतराएं नहीं. उन्हें एक बार नहीं, बार-बार बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. फिर देखिए प्यार ही प्यार में ये साल भी कब आपके रिश्ते को एक और मजबूत साल देकर चला जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा.