अगर जिंदगी की भागदौड़ में खुशियों का एहसास करना चाहते हैं, तो बैंक बैलेंस पर ज्यादा जोर देने की जगह दोस्तों और सहकर्मियों के साथ सम्मान का रिश्ता कायम करें ये सम्मान और प्रशंसा अपने साथ आपके जीवन में खुशियों का खजाना लाते हैं.
यह निष्कर्ष कैलीफोर्निया युनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिकों ने अपने एक अध्ययन में निकाला है. उनका कहना है कि नोटों का मजा बहुत जल्द फीका पड़ जाता है, लेकिन दोस्तों और सहकर्मियों से मिला सम्मान आपकी जिंदगी में जो खुशियां बिखेरता है, वह लंबे समय तक टिकती है.
अध्ययनकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार की हैसियतों और जीवन की समग्र खुशियों के बीच का रिश्ता उकेरने की कोशिश की. इस क्रम में उन्होंने चार अध्ययन किए. एक अध्ययन में उन्होंने 80 छात्रों से पूछा कि उनमें से कौन सोरोरिटी जैसे विभिन्न 12 सामाजिक समूह से जुड़े हैं.
अध्ययनकर्ताओं ने प्रत्येक छात्र के लिए उनके सोशियोमेट्रिक स्टैटस का आकलन किया. यह समूह में उनकी हैसियत दर्शाता है. इसके लिए उन्होंने छात्रों की ओर से मिली अपनी रेटिंग, सहकर्मियों की तरफ से मिली रेटिंग और समूह के अंदर अदा की जाने वाली किसी वरिष्ठ भूमिका को जोड़ा.