scorecardresearch
 

पुरुषों की कामेच्छा से है उनकी अनामिका उंगली का संबंध

कोई महिला यदि किसी पुरुष को लेकर वास्तव में गंभीर है तो उसे उसकी अनामिका उंगली की जांच करनी चाहिए क्योंकि हाल के एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि पुरुषों की अनामिका उंगली की लंबाई का संबंध उनकी कामेच्छा से होता है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

कोई महिला यदि किसी पुरुष को लेकर वास्तव में गंभीर है तो उसे उसकी अनामिका उंगली की जांच करनी चाहिए क्योंकि हाल के एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि पुरुषों की अनामिका उंगली की लंबाई का संबंध उनकी कामेच्छा से होता है.
बनिए वफादार, न कि 'बेवफा सनम'... | प्‍यार-भरा चुंबन 

Advertisement

पूर्व में अनामिका उंगली को शुक्राणुओं की संख्या, आक्रामक व्यवहार, यौन अनुकूलन और खेल कौशल से जोड़ा जाता था जबकि ऐसा माना जाता था कि टेस्टोस्टेरोन का उच्च स्तर का संबंध उच्च सेक्स रुचि से है. अब फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में यह पाया है कि व्यक्ति की तर्जनी उंगली की तुलना में अनामिका उंगली जितनी अधिक लंबी होगी वह विपरीत लिंग के प्रति उतना अधिक आकषिर्त होगा.
रिसर्च की कसौटी पर रिश्‍तों का सच... | 'कामसूत्र' में क्‍या है... 

डेली मेल की खबर के अनुसार वास्तव में पुरुषों की अनामिका उंगली की लंबाई शिशु अवस्था के दौरान गर्भ में पुरुष एवं महिला लिंग न्यासर्ग के स्तर से निर्धारित होती है. गर्भावस्था के दौरान शिशु जितना अधिक पुरुष लिंग न्यासर्ग टेस्टोस्टेरोन के सम्पर्क में आएगा उसकी अनामिका उंगली की लंबाई उतनी अधिक होगी.

Advertisement

डा. मार्टिन कोह्न और झेलगुई झेंग की ओर से किये गए इस अध्ययन में पहली बार यह समझाया गया है कि आखिर क्यों पुरुषों की अनामिका उंगली उनकी तर्जनी उंगली से लंबी होती है जबकि महिलाओं में मामले में यह बिल्कुल उल्टा होता है.

Advertisement
Advertisement