अगर आप वीकेंड पर अपने साथी के दिल और दिमाग पर राज करना चाहती हैं, तो तैयार हो जाइए. हम बता रहे हैं आप को कुछ ऐसे नुस्खे, जिन्हें अपना कर आप उन्हें पूरी तरह अपने काबू में रख सकती हैं.
सजना है मुझे...
आप का साथी आप को काफी देर तक मेकअप करने के लिए कई बार कोसता होगा, लेकिन अगर आप चाहें तो उन्हें यह अहसास करवा सकती हैं कि यह सब आप बस उन के लिए ही कर रही हैं. जब मेकअप करें, तो चेहरे के भावों से उन्हें यह बताएं कि इतनी देर से जो मेहनत आप कर रही हैं वह अपने लिए नहीं उन के लिए है.
शनिवार, चलने दें उन की मरजी
ज्यादातर लड़के शनिवार की शाम कामकाज से परे अपने दोस्तों के साथ स्पोर्टस या आसपास की खबरों पर गरमागरम बहस करना या मौज करना चाहते हैं. इसलिए अपने साथी को जबरन अपने पास रुकने को न कहें. उन्हें जबरन बंधन में बांधने के बजाय अपने प्यार से इतना मजबूर कर दें कि वह आप से परे जा ही न सके.
संडे को नो नाश्ता
अगर आप ने शनिवार का दिन अपने साथी के दोस्तों के नाम कर दिया था, तो आप उस का पूरा फायदा संडे को उठा सकती हैं. रोज की तरह सुबह जल्दी उठ कर उनके लिए नाश्ता तैयार करने के बजाए, बिस्तर पर उन्हें समय दें. हां, ऐसा करने से वह हैरान जरूर हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बताएं कि अब उन की बारी है कि वह आप के हिस्से का समय आप को दें. इससे उन्हें इस बात का अहसास भी होगा कि आप उनके साथ के लिए कितना बेताब रहती हैं.