scorecardresearch
 

पसंद नहीं, फिर भी किशोर करते हैं ‘सेक्सटिंग’

किशोरों को ‘सेक्सटिंग’ पसंद नहीं है, फिर भी करीब 30 फीसदी किशोर किसी न किसी तरह अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें दूसरों तक भेज देते हैं.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

किशोरों को ‘सेक्सटिंग’ पसंद नहीं है, फिर भी करीब 30 फीसदी किशोर किसी न किसी तरह अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें दूसरों तक भेज देते हैं.

Advertisement

यह बात उस अध्ययन में कही गई है, जिसमें टैक्सास के 14 साल से 19 साल की उम्र के करीब 1,000 किशोरों को शामिल किया गया. अध्ययन में इस आयुवर्ग के करीब 28 फीसदी किशोरों ने माना कि उन्होंने अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दूसरों तक भेजीं.

अध्ययन के नतीजे ‘आर्काइव्ज ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड एडोलसेंट मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.

इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसे किशोरों के यौन गतिविधियों में सक्रिय होने की आशंका अधिक होती है. किशोर लड़कियों में ‘सेक्सटिंग’ से असामान्य यौन व्यवहार जैसे यौनक्रिया के पहले नशीली दवा या अल्कोहल का सेवन करने या एक से अधिक पार्टनर रखने का खतरा होता है.

Advertisement
Advertisement