इंटरनेट पर चैटिंग करने का चलन आजकल के किशोरों और युवाओं में बढ़ता जा रहा है. ब्रिटेन में कराए गए एक अध्ययन के मुताबिक यहां के किशोर-किशोरी चैटिंग के बाद एक-दूसरे से शारीरिक संबंध भी बनाने लगे हैं.
फोटो गैलरी: ताकि 'रिलेशनशिप' में बनी रहे ताजगी...
डेली मेल की खबर के मुताबिक प्लेमाउथ विश्वविद्यालय में प्रो. एंडी फिप्पनेन के नेतृत्व में एक टीम ने पाया कि ब्रिटेन में काफी संख्या में किशोर इंटरनेट के अपने संपर्क को वास्तविक जीवन में शारीरिक संबंधों में तब्दील कर रहे हैं.
फोटो गैलरी: वैवाहिक जीवन, यानी जमीं पर जन्नत
यह अध्ययन 16 से 24 साल के लोगों पर आधारित है. इसमें खुलासा किया गया है कि प्रत्येक 10 में एक व्यक्ति ने इंटरनेट पर संपर्क बनाया और इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
अध्ययनकर्ताओं ने यह भी पाया कि अध्ययन में शामिल 80 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने यौन संबंधों के प्रस्ताव के लिए मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल किया.
यह भी पाया गया कि 16 से 24 साल के युवक-युवतियां इस बात से सहमत हुए कि प्रौद्योगिकी ने उनके संबंधों पर एक सकारात्मक असर डाला है.
60 प्रतिशत लोगों ने बताया कि ऑनलाइन गतिविधियां उनके बीच बातचीत का एक नियमित जरिया है.