scorecardresearch
 

खूबसूरत लड़की के साथ ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’

जनाब, अगर आप किसी बेइंतहा खूबसूरत मोहतरमा के साथ इश्क फरमा रहे हैं तो फिर जरा चौकन्ने हो जाइए और इस नए अध्ययन पर गौर फरमाइए जिसका कहना है कि जिन रिश्तों में महिलाएं पुरुष की तुलना में ज्यादा आकषर्क होती हैं उनके नाकाम होने की आशंका ज्यादा होती है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

जनाब, अगर आप किसी बेइंतहा खूबसूरत मोहतरमा के साथ इश्क फरमा रहे हैं तो फिर जरा चौकन्ने हो जाइए और इस नए अध्ययन पर गौर फरमाइए जिसका कहना है कि जिन रिश्तों में महिलाएं पुरुष की तुलना में ज्यादा आकषर्क होती हैं उनके नाकाम होने की आशंका ज्यादा होती है.

Advertisement

अध्ययन के मुताबिक, हालांकि रूपवान पति या प्रेमी हो तो रिश्तों की सफलता में कोई बाधा नहीं पड़ती. ब्रिटेन के स्टर्लिंग, चेस्टर और लिवरपूल विश्वविद्यालय के एक दल ने अध्ययन कर जानने की कोशिश की कि क्या एक मिजाज वाले लोग ही जोड़े बनाते हैं और उन्होंने ये रोचक नतीजे पाए.

डेली मेल के मुताबिक, इस अध्ययन के नतीजे को आप हॉलीवुड हसीना एंजेलिना जोली के अदाकार जॉन ली मिलर और बिली बॉब थॉर्नंटन के साथ केवल तीन तीन साल चले रिश्तों की वजह मान सकते हैं. जबकि दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों में शूमार ब्रैड पिट के साथ उनके संबंध को छह साल हो गए हैं.

अध्ययन के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने 100 से ज्यादा जोड़ों की तस्वीरों को लिया. उनमें से कुछ चंद महीने पहले ही एक हुए थे जबकि कुछ सालों से साथ थे. पुरुष और महिलाओं की तस्वीरों को आंका गया. शोध से जुड़े रॉब बुरीस ने कहा, ‘यह बताता है कि रिश्तों में महिलाओं की ही चलती है.’ उन्होंने कहा, ‘खूबसूरत महिलाएं जानती हैं कि वे अपने अनुसार पुरुषों का चयन कर सकती हैं.’ उनमें रिश्तों को खत्म करने का भी विश्वास होता है.

Advertisement
Advertisement