scorecardresearch
 

दिल्‍ली में डेंगू काबू से बाहर: एके वालिया

देश की राजधानी दिल्‍ली में डेंगू काबू से बाहर हो गया है. ये बात ख़ुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने कही है.

Advertisement
X
एके वालिया
एके वालिया

देश की राजधानी दिल्‍ली में डेंगू काबू से बाहर हो गया है. ये बात ख़ुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने कही है.

Advertisement

दिल्ली और मुंबई में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले

सोमवार को दिल्ली में डेंगू के 32 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में डेंगू के मरीज़ों की संख्या 678 तक जा पहुंची है.

वालिया ने इसके लिए एमसीडी को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि एमसीडी ठीक से काम नहीं कर रही है.

आंकड़ों पर एक नजर

सोमवार को डेंगू के 33 नए मामले सामने आए, जिसे मिलाकर अभी तक डेंगू के कुल 678 केस दर्ज किए जा चुके हैं. नॉर्थ एमसीडी में 227, साउथ एमसीडी में 256 और ईस्‍ट एमसीडी में 171 लोग डेंगू से ग्रस्‍त हैं.
दिल्‍ली में बढ़ते डेंगू के मामले से परेशान लोग

दिल्‍ली में डेंगू के प्रसार के बाद से दो लोगों की जान जा चुकी है. सदर पहाड़गंज और सिटी जोन को छोड़कर अन्य सभी 10 जोन में इसके नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement