जब अपने नए साथी के साथ डेट पर जाएं, तो उनकी बातों को ध्यान से सुनें. इससे आप अंदाजा लगा सकती हैं कि आपको उनके साथ डेटिंग करनी चाहिए या नहीं. पहली डेट पर या अगली डेट पर इस बात पर ध्यान दें कि वह किन किन विषयों पर आपसे खुल कर बात करते हैं. बस यही काफी है यह तय करने के लिए कि वह आपमें कितनी रुचि रखते हैं.
बचपन की बातें
अगर वह डेट पर आपके साथ अपनी बचपन की बातें करने के लिए खासे उत्सुक होते हैं और जब आप सुनती हैं, तो उनकी आंखें स्नेह से भर जाती हैं, तो मोहतरमा वह आपसे बेहद प्यार करते हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि वह आपके साथ एक बहुत ही गहरा रिश्ता बनाना चाहते हैं. इस तरह के पुरुष खासे भावनात्मक भी होते हैं. इसलिए अगर आपके मन में भविष्य को लेकर कोई प्लान न हो तो यह बात उनके सामने साफ कर दें, ताकी वह किसी गलतफहमी में न रहें.{mospagebreak}
चंद पुरानी बातें
आपने डेटिंग तो शुरू कर दी. अब जरा इस बात की ओर भी ध्यान दें कि उनका व्यवहार कैसा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि वह अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड को आज भी कोसते हैं. रह-रह कर बातों में उसे खींच लाते हैं और उसके बुरे व्यवहार की दुहाई देते हैं. अगर ऐसा है, तो एक बात तो तय है कि वह आज भी पुराने रिश्तों की भावनात्मक उलझन में फंसे हैं. और अगर वह बहुत ही कम शब्दों में आपको यह बताते हैं कि अपने पिछले रिश्ते से उन्होंने क्या सीखा है, तो वह बहुत ही समझदार और जिम्मेदार व्यक्तित्व के धनी हो सकते हैं. इसलिए इन सब बातों को हल्के में लेने के बजाए उन्हें समझें.
आम झुंझलाहट
क्या वह फोन पर जोर जोर से बात करते हैं, झुझलाना उनके लिए सामान्य बात है. तो यह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है. अगर वह फोन पर बहुत ही सहजता से बात करते हैं, तो यकीनन वह एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं, लेकिन अगर वह बात बात पर लोगों पर झुंझला जाते हैं, लोगों की सामान्य हरकतों से भी उन्हें दिक्कत होती है, तो जरा संभल कर.