scorecardresearch
 

हंसी के सहारे सफल बनाइए वैवाहिक जीवन

जिंदगी के सफर में हर किसी को हमसफर की तलाश रहती है, लेकिन अक्‍सर यह देखा गया है कि तलाश पूरी होने के बाद भी लोग बेचैन रहा करते हैं.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

जिंदगी के सफर में हर किसी को हमसफर की तलाश रहती है, लेकिन अक्‍सर यह देखा गया है कि तलाश पूरी होने के बाद भी लोग बेचैन रहा करते हैं.

Advertisement

वैवाहिक जीवन में थोड़ा-सा तनाव भी लोगों को परेशान कर देता है. लोग यह टिप्‍पणी कर बैठते हैं कि इससे अच्‍छा तो वो दिन थे, जब हम 'निठल्‍ले' थे. इस तरह की सोच सिर्फ यह दर्शाती है कि समस्‍या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. साथ ही समस्‍या के समाधान के प्रति उदासीनता भी दिखाई जा रही है.

आप यकीन करें या न करें, पर यह सच है कि जीवनसाथी के साथ मिलकर एक खिलखिलाहट और छोटी-सी मुस्‍कान भी कई समस्‍यों को सुलझा सकती है और कई समस्‍याओं को आने से पहले ही रोक सकती है.

उन्‍मुक्‍त हंसी से तनाव तो कम होता ही है, साथ ही इससे हमसफर के साथ रिश्‍ते में जाने-अनजाने मजबूती भी आ जाती है. प्रेम में इजाफा होता है और रिश्‍ते ही यही मजबूती आगे चलकर कई समस्‍याओं से छुटकारा दिलाती है.{mospagebreak}

Advertisement

अपने देश में तो वैवाहिक जीवन की सफलता का दर अपेक्षाकृत बेहतर ही है. विदेशों में भी हंसी व मुस्‍कान रिश्‍ते में दवा की तरह असर कर रही है. उदाहरण के तौर पर जानी-मानी हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि गायक मार्क एंथनी के साथ उनकी कामयाब शादी का राज खिलखिलाहट है, जो दोनों को हमेशा बांधे रखती है. 41 वर्षीय लोपेज ने कहा कि वे और उनके पति हंसी-खुशी के साथ रहते हैं. लोपेज और एंथनी की शादी को छह साल हो गये.

लोपेज के शब्‍दों में, ‘‘हमारी कामयाब शादीशुदा जिंदगी का राज यह है कि हम साथ-साथ हंसते रहते हैं. वे एक मजाकिया इंसान हैं. यही चीज उनमें मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. हमारे बीच प्यार का एक गहरा नाता है.’’

...तो सुना आपने, हंसी क्‍या कुछ कर सकती है. अब देर किस बात की, आज से ही शुरू हो जाइए. हां, इस हंसी-मुस्‍कान के लिए आपको कोई शुल्‍क भी नहीं अदा करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement