आज की भागमभाग भरी जीवन शैली में इंसान के पास हर चीज के लिए समय है, अगर किसी चीज के लिए नहीं है, तो खुद के और परिवार के लिए. यही वजह है कि विवाह को सात जन्मों का बंधन मानने वाला भारतीय समाज अब तलाक जैसी व्यवस्था का आदी हो चला है.
प्यार या शादी में आने वाली ज्यादातर परेशानियां समय की कमी या दूरियों के चलते ही पनपती हैं. प्यार के बीच पनपती इन दूरियों को आप चाहें, तो दूर कर सकते हैं. बस जरूरत है तो इस बात की कि आप अपने साथी को सच्चे मन से चाहें और प्यार के प्यारे से बंधन में आप दोनों हमेशा के लिए बंध कर रह जाएं. अपनाईए कुछ खास टिप्स और बंध जाएं प्यार के कभी न टूटने वाले मिठे रिश्ते में...
बातों से निकालें हल
अगर आप दोनों ही कामकाजी हैं और दोनों ही के दिमाग में काम की टेंशन घूमती रहती है, जिसके चलते आप प्यार के पलों से महरूम हो रहते हैं, तो जनाब इस समस्या से नजात पाने के लिए आपको पहल करनी होगी. इस समस्या का बेहद आसान हल है बातचीत. जी हां, हो सकता है कि पूरे दिन काम की थकान आपको परेशान किए रहती हो, लेकिन फिर भी बात करें. भले ही ऑफिस के कामकाज और समस्याओं को ही एकदूसरे से डिस्कस करें. कभी ऑफिस में ऑनलाइन हों, तो एक दूसरे से चैट पर बात करें. लेकिन भूल कर भी कम्यूनिकेट करना न भूलें. {mospagebreak}
वीकऐंड को बनाएं स्पेशल
जाहिर सी बात है कामकाजी जोड़ों के लिए वीकऐंड की शाम और सुबह बहुत खास होती है, क्योंकि यह वो समय होता है, जब आप अपने साथी के साथ प्यारा सा समय बिताने के साथ ही साथ उसे महसूस भी कर पाते हैं. इसलिए जितना हो सके अपने वीकऐंड को बनाएं स्पेशल और कभी न भुला पाने वाला. वीकऐंड पर कहीं बाहर डिनर पर या लॉग ड्राइव पर जाएं. और हां, वीकऐंड का भरपूर मजा लेने के साथ ही अगले वीकऐंड का प्लानर भी तैयार कर लें. ऐसा करने से आने वाले समय में वक्त न मिलने पर भी आप दोनों का प्लान तो तैयार हो ही जाएगा.
एक दूसरे को दें मानसिक सहयोग
जब कभी आपका साथी कामकाज के चलते भावनात्मक रूप से खुद को कमजोर महसूस करे, तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा को निकालें. ऐसे समय में भले ही आप कामकाज के सिलसिले से कितने ही व्यस्त हों, लेकिन उनके साथ बने रहें.
दोस्तों के संपर्क में रहें
अपने ऐसे दोस्तों से बात करें जो इसी तरह की समस्या से जुझ रहे हैं. उनसे बात कर मिल कर हल ढूंढने की कोशिश करें. यह भी हो सकता है कि आपके दोस्त आपको कोई अच्छा रास्ता सुझा दें. अपने दिमाग को नए सुझावों के लिए खुला रखें, ताकि आपके रिश्ते को जिंदा रखा जा सके.