प्यार के मामले में पुरुषों की फितरत थोड़ी अलग होती है. अक्सर किसी इंसान को जानने के लिए हमें काफी समय लगता है, लेकिन एक नई रिसर्च के मुताबिक पुरुषों को केवल एक ही मुलाकात में प्यार हो जाता है.
बनिए वफादार, न कि 'बेवफा सनम' | प्यार-भरा चुंबन
पुरुष एक ही मुलाकात में अपनी मिस राइट के लिए फैसला कर सकते हैं, जबकि महिलाएं शादी के लिए अपना फैसला लेने में कम से कम 6 मुलाकात का समय लेती हैं. एक ही मुलाकात में पुरुष आपको समझ सकता है. डेली टेलीग्राफ का मानना है कि हर चार में से एक पुरुष का कहना है कि वो पहली नजर के प्यार में विश्वास करते हैं.
वैवाहिक जीवन, जमीं पर जन्नत | 'कामसूत्र' में क्या?
स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि काफी तादाद में पुरुषों ने माना कि अक्सर जिसे उन्होंने प्यार किया, उसने वापस उन्हें प्यार नहीं किया. 'आई लव यू' कहने वाले पुरुषों की संख्या भी सबसे ज्यादा है.
क्या आप भी उन खुशकिस्मत लोगों में एक हैं, जिनके पास प्यार की अनगिनत यादें हैं? अगर अब आपकी उम्र हो चुकी है, तो आप कोशिश करें कि उन सभी बातों को अपने भविष्य में आजमाएं जिससे आपका वर्तमान का रिश्ता और भी मजबूत हो सके.
काफी पुरुषों का मानना है कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने का अफसोस है, वहीं अगर महिलाओं का मानें, तो महिलाएं अपने पार्टनर को छोड़ने के अपने फैसले से काफी खुश होती हैं.
महिलाओं के बारे में बात करें, तो वो हमेशा अपने पूर्व पार्टनर को इंटरनेट और किसी दूसरे माध्यम से ढूंढ ही निकालती हैं और यह भी जानने की कोशिश करती हैं कि वह अब किसके साथ है.
शोधकर्ता एलिजाबेथ नोबल का कहा है कि अपने अतीत से जुड़े लोगों को फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया के तहत ढूंढना काफी आसान है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि यह हमेशा सही होता है.