scorecardresearch
 

चेहरा खोल सकता है आपके 'खास' राज

एक नए अध्ययन के अनुसार, लोग किसी व्यक्ति की यौन प्रवृति के बारे में कुछ ही सेकेंडों में, आंखें झपकाए बिना पता कर सकते हैं.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

एक नए अध्ययन के अनुसार, लोग किसी व्यक्ति की यौन प्रवृति के बारे में कुछ ही सेकेंडों में, आंखें झपकाए बिना पता कर सकते हैं.

Advertisement

वाशिंगटन विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार, ज्यादातर लोगों में ‘गेडर’ नाम की अंतर्निहित क्षमता होती है. इससे उन्हें किसी व्यक्ति के चेहरे की बनावट को देखकर यह तय करने में मदद मिलती है कि वह समलैंगिक है या स्वाभाविक यौन प्रवृति वाला, लेकिन दिखने में समलैंगिक जैसा.

शोधकर्ता जोशुआ तबाक ने कहा कि लोगों ने चेहरे की बनावट या नैन-नक्श देखकर इसका लगभग सही-सही पता लगा लिया.

प्लोस वन पत्रिका में प्रकाशित हुए इस अध्ययन के लिए कॉलेज के लगभग 100 छात्रों को शामिल किया गया. इन लोगों को 96 पुरुषों और महिलाओं की तस्वीरें दी गयीं, जिनमें से लगभग आधे लोगों की पहचान उन्होंने समलैंगिकों के रूप में की.

इन श्वेत-श्याम तस्वीरों में केवल लोगों के चेहरे थे, कोई हेयरस्टाइल, चेहरे के बाल, मेकअप आदि नहीं थे.

शोध में शामिल किए गए लोगों को 50 मिली सेकेंड्स तक तस्वीर को देखकर बताना था कि कोई व्यक्ति समलैंगिक है या नहीं. यह समय एक बार आंखों के झपकने से भी कम का समय है.

Advertisement

इनमें से आधे से ज्यादा मामलों में लोगों ने सही अनुमान लगाया. औरतों की यौन प्रवृतियों के बारे में 65 प्रतिशत अनुमान सही रहे, वहीं पुरुषों के मामलों में 57 प्रतिशत अनुमान सही रहे.

Advertisement
Advertisement