कहते हैं प्यार कई मर्जों की अचूक दवा है. अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है, तो समझ लीजिए कि आपकी जिंदगी में बीमारियों के लिए कोई जगह नहीं है.
देखें स्त्रियों को भाते हैं कैसे मर्द...| किस-किस तरह के 'किस'
आपकी जिंदगी में चाहें कितनी भी परेशानियां क्यों ना हों, चाहें आपका बॉस आपको परेशान करता हो, या फिर ट्रैफिक जाम जैसी समस्या, प्यार आपको हर मुश्किल से बाहर निकालने में मदद करता है.
प्यार व सेक्स का केमिकल लोचा | 'कामसूत्र' में क्या है...
ऐसे पार्टनर के साथ रहने से आपको हमेशा ऐसा लगता है कि आपके साथ कोई है. यही वजह है कि आप अपने आपको शांत और सुरक्षित समझने लगते हैं.
आपके जीनव में ये कुछ ऐसी भावनाएं और सकारात्मक चीजें हैं, जो आपको कहीं और से नहीं मिल सकतीं. साइंस में ऐसी बातों के सबूत मौजूद हैं, जिनसे पता चलता है कि सेक्स और प्यार किस तरह सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
अगर आपकी सेक्सुअल लाइफ अच्छी चल रही है, तो आपको हृदय की बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है. यही नहीं, इसके फायदे यहीं खत्म नहीं होते, इससे आपकी इम्युनिटी तो बढ़ती ही है, साथ ही आपकी त्वचा पर भी रौनक आ जाती है. आप यकीन नहीं करेंगे, ये कुछ ऐसे कारगर इलाज हैं, जो आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाईयों की लिस्ट में भी नहीं मिलेंगे.
2007 के एक शोध की मानें, तो जिन महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी अच्छी होती है, उन्हें दिल की बीमारियां नहीं होती. इस बारे में अगर बिरला हार्ट रिसर्च सेंटर के डॉयरेक्टर अनिल मिश्रा की राय मानें, तो जो पुरुष सप्ताह में दो से ज्यादा बार सेक्स करते हैं, उन्हे दिल का दौरा पडने के चांस 45 प्रतिशत तक कम होते हैं, खासकर उन लोगो की तुलना में, जो सप्ताह में एक ही बार सेक्स करते हैं.