हमेशा सुख व खुशी की तलाश में जुटे रहना मनुष्य की फितरत में शामिल है. अपनी खुशी तभी स्थाई बन सकती है, जब हम खुद से जुड़े अन्य लोगों को भी हमेशा खुश रखें.
ऐसे में यह बहुत जरूर है कि अपने लाइफ पार्टनर को हर मुमकिन तरीके से प्रसन्न रखा जाए, ताकि जीवन खुशहाल हो सके. यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं, जिसे आप आजमाकर देख सकते हैं.
एक-दूसरे पर बनाए रखें विश्वास
दांपत्य जीवन सुखमय हो, इसके लिए बेहद जरूरी है कि लाइफ पार्टनर पर विश्वास बनाए रखा जाए. यही 'विश्वास' जीवन के मुश्किल हालात से भी निपटने में सक्षम बनाता है. आमतौर पर थोड़ी-सी परेशानी सामने आने पर भी लोग एक-दूसरे पर दोष मढ़कर अपने दायित्व से छुट्टी पा लेने की फिराक में लगे रहत हैं. यह गलत प्रवृति है. इससे बचने की जरूरत है.
शक-सुबहे से रहें दूर
दांपत्य जीवन में एक-दूसरे पर किसी भी तरह का शक-सुबहा न करें. शक की बीमारी से जितना हो सके, उतनी दूरी बनाए रखें. कहा भी गया है कि शक का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं था.{mospagebreak}
हर मसले पर खुलकर करें बात
रोजमर्रा के कामकाज के दौरान कभी-कभी लोग छोटी-छोटी बातों को भी मुद्दा बना लेते हैं और लाइफ पार्टनर से खफा हो जाते हैं. मुमकिन है कि इस दौरान दोनों के बीच सामान्य तरीके से संवाद भी कायम न हो पाता हो. बेहतर तो है कि ऐसी स्थिति आने ही न दी जाए. अगर ऐसी नौबत आ भी जाए, तो सबसे पहले हर मसले पर खुलकर बात करें.
पसंद-नापसंद भी बताएं
एक-दूसरे से बताएं कि आपको उनकी कौन-सी बात ज्यादा पसंद है. उन्हें यह भी बताएं कि कौन-सी बात नापसंद है. हो सकता है कि एक ही बार में कोई अपनी आदतों में बदलाव लाने को तैयार न हो, पर ऐसा करना भविष्य में दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
निर्णय लेने में भी भागीदारी
कोई भी बड़ा फैसला आपसी सहमति से करें. निर्णय लेने से पहले एक-दूसरे की राय जरूर जानें. खासकर महिलाओं को भी निर्णय लेने में भागीदार बनाएं. मनचाहा परिणाम न आने पर भी निर्णय के लिए एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने से बचें.{mospagebreak}
कामकाज में बंटाएं हाथ
जहां तक संभव हो, घर के कामकाज में भी अपने पार्टनर का हाथ बंटाएं. इससे काम जल्द और आसानी से तो होता ही है, साथ ही जीवन में प्यार का रस भी घुलता रहता है. माना कि आप बहुत व्यस्त रहा करते हैं और आपको घर में पुलाव पकाने का वक्त नहीं मिलता, पर आप एक कप गरमा-गरम कॉफी बनाकर तो अपने पार्टनर के हाथों में थमा ही सकते हैं. कहिए जनाब, क्या खयाल है आपका...?