आर्थिक मंदी से पैदा हुई निराशा और विपरीत परिस्थितियां विवाहेतर संबंधों की तरफ पुरुषों के रुझान में बढ़ोतरी लाने का काम करती हैं.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
एक नए अध्ययन में कहा गया है कि विपरीत परिस्थितियों के दौरान पुरुष में अधिक शारीरिक संबंध बनाने की प्रवृति देखने को मिलती है.
इस अध्ययन को अंजाम देने वाले मनोविज्ञानी ओम्री गिलाथ के अनुसार, ‘‘जब माहौल सुरक्षित होता है, खाने-पीने की दिक्कत नहीं होती और परिस्थितियां अनुकूल होती हैं, तो पुरुष अपने बच्चों और पत्नी के साथ खुश रहते हैं. हालात खराब होने पर पुरुष अल्पकालीन तरीके अपनाते हैं और अधिक संभोग करते हैं.’’
बनिए वफादार, न कि 'बेवफा सनम'... | प्यार-भरा चुंबन
कैनसास विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं का यह भी कहना है कि अपनी मौत के बारे में सोचने वाले पुरुष भी अपनी मौत से पहले अधिक से अधिक बच्चे पैदा करना चाहते हैं.
कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस' | 'कामसूत्र' में क्या है...
इस अनुसंधान के परिणामों को ‘जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल सोशल साइकोलॉजी’ में प्रकाशित किया जाना है.