scorecardresearch
 

क्या है सुपरबग से होने वाला खतरा

सुपरबग एक बड़ा खतरा है. खतरा इसलिए कि ये एक ऐसा बैक्टिरिया है, जिसपर किसी भी एंटीबायोटिक्स का असर नहीं होता है.

Advertisement
X
सुपरबग एक बड़ा खतरा
सुपरबग एक बड़ा खतरा

सुपरबग एक बड़ा खतरा है. खतरा इसलिए कि ये एक ऐसा बैक्टिरिया है, जिसपर किसी भी एंटीबायोटिक्स का असर नहीं होता है.

Advertisement

पढ़ें: सुपरबग के सामने बेअसर हैं सुपर दवाएं
सबसे खतरनाक बात ये है कि ये सुपरबग जिंदगी के लिए सबसे अहम पानी में पाया जाता है. मतलब अगर आप सावधान नहीं हैं तो आपके पानी के जरिए ये आपके अंदर तक पहुंच सकता है.
पढ़ें: सुपरबग को लेकर मुंबई चिकित्सकों ने पहले ही दी थी चेतावनी

सुपरबग खुद तो कोई बीमारी पैदा नहीं करता, लेकिन, दूसरी बीमारी को खतरनाक और लाइलाज जरूर बना सकता है. और एक बार अगर ये किसी के शरीर में आ गया तो फिर एक-दूसरे में भी फैल सकता है.

Advertisement
Advertisement