माना कि आप दोनों बिस्तर पर एकदूसरे में इस तरह खोते हैं कि दुनिया और वक्त का आपको होश नहीं रहता. बिस्तर पर प्यार भरे उन निजी पलों में आप हर परेशानी को भूल जाते हैं और तल्लीनता और स्नेह से लबालब एक नई ही दुनिया की सैर करते हैं. लेकिन जनाब, क्या कभी आपने उन पलों में अपनी मोहतरमा के बारे में भी सोचा है.
आप जिन पर इतना प्यार लुटा रहे हैं, वे आपसे बिस्तर पर क्या चाहती हैं ये जानने की कोशिश की है? अगर नहीं कि तो जान लीजिए कि प्यार के उन मासूम पलों को जितना सहलाने की जरूरत है उतना आप नहीं सहला पाते. अब सोच में न पड़ें. हम बता रहे हैं आपको कि आपकी मोहतरमा आखिर बिस्तर पर सिल्वटों और गर्म आहों के सिवाय और क्या चाहती हैं.
स्नेह से लबालब होठों का स्पर्श
कहीं आप ऐसा तो नहीं करते कि प्यार की शुरुआत में तो अपने होठों से उनके बदन को सहलाते हैं, लेकिन जैसे जैसे प्यार आगे बढ़ता है आप उन्हें चूमना छोड़ देते हैं. तो जनाब यहीं आप गलती करते हैं. बिस्तर पर चाहे आप शुरुआत कर रहे हों या अंतिम चरण में हों, अपनी मोहतरमा के बदन को लगातार अपने होठों से गरमी देते रहें. क्योंकि यही तो वह चाहती हैं.
टूटें मगर प्यार से
अगर आप बिस्तर पर जाते ही उन पर टूट पड़ते हैं, तो हो सकता है कि वह प्यार को उतनी गहराई से महसूस न कर सकें. महिलाओं को प्यार के लिए तैयार होने में समय लगता है, जबकि पुरुष इसके लिए हमेशा तैयार होते हैं. इसलिए बिस्तर पर सिल्वटों को जरा गहराने दें. धीरे-धीरे प्यार की ओर बढें.
बात करें तो पूरी
वाह, क्या बात है, ये तो मजेदार है... जैसी अधूरी बातें अगर आप बिस्तर के निजी पलों में बोलते हैं, तो आज से ही इन वाक्यों को पूरा करना शुरू कर दें. क्योंकि बिस्तर पर उनकी तारीफ उन्हें और भी उत्साहित कर देगी. लेकिन अधूरे वाक्य उन्हें उलझा देंगे.