scorecardresearch
 

कैसा हमसफर चाहते हैं पुरुष?

एक पुरुष अपनी महिला साथी में क्या चाहता है?

Advertisement
X

एक पुरुष अपनी महिला साथी में क्या चाहता है? क्या पुरूष की इच्छा सिर्फ स्‍वादिष्‍ट भोजन करने और यौन संबंध की प्राप्ति तक ही सीमित रहती है या इसके अलावा भी वह कुछ चाहता है? यह कुछ ऐसे प्रश्न हैं जिसके बारे में हमेशा चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है.

Advertisement

इसी कड़ी में हाल में ही किए गए एक सर्वे में पता चला है कि पुरुष इन चीजों के अलावा चाहते हैं कि उनकी हमसफर अपने कैरियर के प्रति सजग हो और जो ज्यादा से ज्यादा कमा सके. लेकिन इसके अलावा महिला घर पर बच्चे पैदा करे और उनकी देखभाल भी करे यह भी पुरुषों की एक जरूरी चाहत है.

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग तीन हजार अविवाहित पुरुषों पर किए गए इस सर्वे के जो परिणाम आए हैं वे काफी उलझे हुए और अंतर्विरोधी हैं. सर्वे के मुताबिक इसमें शामिल 91 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वे अपने हमसफर में सेक्स के प्रति ज्यादा रुझान चाहते हैं. वहीं 89 फीसदी पुरुषों का कहना था कि वे चाहते हैं कि उनकी पार्टनर बिना चिंता किए बढ़िया से बढ़िया खाना बनाती हो.

Advertisement
Advertisement