scorecardresearch
 

प्रोफाइल पढ़कर पुरुष को पहचान सकतीं हैं महिलाएं

यदि आपको लगता है कि आप अपने प्रोफाइल के साथ अपनी एक बेहतरीन फोटो डालकर किसी महिला को ऑनलाइन प्रभावित कर सकते हैं तो इसके बारे में फिर से सोचिए. एक अध्ययन के मुताबिक महिलाएं महज प्रोफाइल पढ़कर किसी आकषर्क व्यक्ति की पहचान कर सकतीं हैं.

Advertisement
X

यदि आपको लगता है कि आप अपने प्रोफाइल के साथ अपनी एक बेहतरीन फोटो डालकर किसी महिला को ऑनलाइन प्रभावित कर सकते हैं तो इसके बारे में फिर से सोचिए.

Advertisement

एक अध्ययन के मुताबिक महिलाएं महज प्रोफाइल पढ़कर किसी आकषर्क व्यक्ति की पहचान कर सकतीं हैं. इसके अनुसार शोधकर्ताओं ने पाया कि अच्छे दिखने वाले पुरुष अपने लिखित विवरण में अपने विश्वास से भरे होने तथा आकषर्ण क्षमता को दर्शा सकते हैं और महिलाएं उनकी तस्वीरें देखे बिना प्रोफाइल से उनकी खूबसूरती की पहचान कर लेतीं हैं.

अध्ययन में पाया गया कि जिन पुरुषों की तस्वीरों को आकषर्क बताया गया उनकी लिखित प्रोफाइल को भी आकषर्क माना गया, जबकि लिखित विवरण और फोटों को अलग अलग निर्णायकों ने अंक दिए थे.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के विलानोवा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने वहां की 50 छात्राओं से 22 से 25 वर्ष के 100 पुरुषों की प्रोफाइल और तस्वीरों को जांचने को कहा. इन पुरुषों ने लोकप्रिय डेटिंग वेबसाइट पर इन्हें डाला था. छात्राओं को उनमें से 25 की तस्वीरे दी गईं और कहा गया कि यदि उन्हें डेटिंग करने, लघु अवधि के लिये यौन संबंध या लंबे समय के रिश्तों आदि को लेकर अंक देना हो तो वह प्रत्येक पुरुष को कितना आकषर्क पाती हैं.

Advertisement

छात्राओं को तस्वीर देखकर पुरुष को विश्वास से भरा हुआ और मर्दाना होने की परख करने को भी कहा गया. इसके बाद उन्होंने 25 अलग पुरुषों की लिखित प्रोफाइल उन्हें दी और पूछा कि डेटिंग, यौन संबंध, दीर्घावधि के रिश्ते बनाने को लेकर वे उन्हें कितना आकषर्क पाते हैं.

उन्हें प्रोफाइल से पुरुष के दयालु, विश्वास से भरे, मजाकिया, बुद्धिमान या सरल होने को लेकर को भी अंक देने को कहा. अध्ययन की अगुवा रिबेका ब्रांड ने कहा, ‘फोटो की कुल मिलाकर आकषर्कता, लिखित प्रोफाइल से सकारात्मक रूप से जुड़ी है. दूसरे शब्दों में जो शारीरिकरूप से आकषर्क थे उन्होंने ज्याद प्रभावशाली प्रोफाइल लिखी थी.

Advertisement
Advertisement