scorecardresearch
 

समलैंगिक पुरुषों का 'भेद' खोल सकती हैं महिलाएं

बहुत लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन एक नए शोध में दावा किया गया है कि महिलाओं में ऐसी जन्मजात क्षमता होती है कि वे किसी पुरुष का चेहरा देखकर बता सकती हैं कि वह सामान्य है या समलैंगिक.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

बहुत लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन एक नए शोध में दावा किया गया है कि महिलाओं में ऐसी जन्मजात क्षमता होती है कि वे किसी पुरुष का चेहरा देखकर बता सकती हैं कि वह सामान्य है या समलैंगिक.

Advertisement

टोरंटो यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि महिलाएं जब सही मायने में प्यार के मूड में होती हैं, तो वे बता सकती हैं कि कोई पुरुष समलैंगिक है या नहीं.

अपने शोध में शोधकर्ताओं ने महिलाओं के एक समूह को 80 पुरुषों के फोटो दिखाए और सभी के चेहरे पर एकसमान भाव थे. इन महिलाओं को इन पुरुषों के बारे में कोई किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी, लेकिन इन महिलाओं ने एकदम सटीक तरीके से बताया कि कौन सा पुरुष समलैंगिक है और कौन सा सामान्य.

शोध में बताया गया है कि जब महिलाएं रोमांस के मूड में होती हैं या मासिक चक्र के एक विशेष चरण में होती हैं, तो इस संबंध में वे एकदम सही अंदाजा लगाती हैं.

डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कारण महिलाओं की वह सदियों पुरानी पूर्वाभास क्षमता और जैविकीय जरूरत है, जिसके तहत वे बच्चे पैदा करने के लिए अपने साथी का चुनाव करती हैं.

Advertisement
Advertisement