कम्प्यूटर, लैपटॉप और इंटरनेट का प्रयोग करना भले ही आज लोगों को खूब भा रहा हो, पर इसके साइट इफेक्ट कहीं ज्यादा घातक मालूम पड़ रहे हैं.
फोटो गैलरी: बॉडी लैंग्वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड'
लैपटॉप पर वायरलेस तकनीक की मदद से इंटरनेट का प्रयोग करने वाले पुरुषों के लिए यह खबर सचेत करने वाली है. एक नये अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ऐसा करने से शुक्राणुओं को नुकसान पहुंच सकता है.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस'
‘डेली टेलीग्राफ’ ने खबर दी है कि एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पता लगाया है कि वाईफाई के प्रयोग वाला लैपटॉप किसी पुरुष के जननांगों के पास रखने से पुरुष के शुक्राणु गुणवत्ता में कमी आती है और उसके पितृत्व क्षमता पर भी असर पड़ता है.
फोटो गैलरी: 'कामसूत्र' में क्या है...
अर्जेंटीना के कोरडोबा में नासेंटिस सेंटर फार रिप्रोडक्टिव मेडिसिन और ईस्टर्न वर्जीनिया मेडिकल स्कूल के नेतृत्व में हुए अध्ययन में पाया गया कि लैपटॉप के पास मौजूद शुक्राणु कुछ घंटों में ही मर जाते हैं.
इस अध्ययन में यह भी पता चला कि इससे डीएनए को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा वाईफाई से नहीं जुड़े कम्प्यूटर के पास शुक्राणुओं को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची. इस अध्ययन का नेतृत्व डाक्टर कानराडो एवेंडानो ने किया.