scorecardresearch
 

रिश्तों की गर्माहट को नया रूप देता है व्यक्तित्व

अगर रिश्तों की गर्माहट और फासले देखना आपके लिए कौतूहल का कारण रहें हैं तो एक अमेरिकी वैज्ञानिक के पास आपके इस सवाल का जवाब मौजूद है.

Advertisement
X

Advertisement

अगर रिश्तों की गर्माहट और फासले देखना आपके लिए कौतूहल का कारण रहें हैं तो एक अमेरिकी वैज्ञानिक के पास आपके इस सवाल का जवाब मौजूद है.

डेली मेल’ की खबर के अनुसार डॉक्टर हेलेन फिशर नाम की इस मानव विज्ञानी का कहना है कि रिश्तों को परवान चढ़ाने या उनमें दूरियां लाने का सबसे बड़ा कारण लोगों का अलग-अलग व्यक्तित्व होता है.

प्रेम संबंधों पर 30 सालों तक अध्ययन करने वाली डॉक्टर फिशर के मुताबिक दिमाग में मौजूद तत्वों के आधार पर लोगों को चार तरह के व्यक्तित्व में बांटा जा सकता है.

तलाश करने वाले, बनाने वाले, दिशा देने वाले और तोलमोल करने वाले. हर इंसान में इनमें से दो तरह के चरित्र का समावेश होता है जिसमें से एक हावी होता है. यही लक्षण इंसान का व्यवहार और साथी के चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करता है.

Advertisement
Advertisement