scorecardresearch
 

कैंसर का पता लगाएगा डीएनए की मदद से बना उपकरण

वैज्ञानिक डीएनए की मदद से एक ऐसा उपकरण तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी मदद से कैंसर का पता और आसानी से तथा जल्दी लगाया जा सकेगा.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

वैज्ञानिक डीएनए की मदद से एक ऐसा उपकरण तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी मदद से कैंसर का पता और आसानी से तथा जल्दी लगाया जा सकेगा.

Advertisement

डीएनए की मदद से तैयार यह उपकरण कैंसर कोशिकाओं की वजह से शरीर में होने वाली रसायनिक बदलाव का पता लगाएगा. यह उपकरण मुख्य रूप से पीएच में होने वाले उतार-चढ़ाव को मापता है. पीएच शरीर में अम्लीय और क्षारीय स्तर के माप को दिखाता है.

कैंसर वाली कोशिकाएं साधारण कोशिकाओं के मुकाबले कम पीएच दर्शाती हैं, जबकि कैंसर कोशिकाओं में बाहर के मुकाबले पीएच का स्तर अंदर ज्यादा होता है. इटली के रोम टोर वरगाटा विश्‍वविद्यालय के फ्रैंसेस्को रिकी ने बताया कि जीवित प्राणियों में पीएच का बदलाव केवल कुछ भागों में ही हो पाता है.

वहीं कनाडा के मोंटरियल विश्‍वविद्यालय के वेली बेलीसले के मुताबिक डीएनए की मदद से इस तरह के सूक्ष्म उपकरण बनाए जा सकते हैं. वैज्ञानिकों ने डीएनए की मदद से ही इस तरह के सूक्ष्म उपकरण की रूपरेखा तैयार की है जो पीएच के स्तर को माप सके.

Advertisement

इस उपकरण का इस्तेमाल इलाज और ट्यूमरयुक्त कोशिकाओं में दवा देने के काम में भी किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement