scorecardresearch
 

क्या बिहार में लीची खाने से हो रही बच्चों की मौत? अब तक 47 ने गंवाई जान

अधिकारी ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के जिन दो अस्पतालों में मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है, वो इलाका लीची के बागों के लिए काफी प्रसिद्ध है. करीब 40 बच्चों में इंसेफलाइटिस के लगभग एक जैसे लक्षण पाए गए हैं. उनकी देख-रेख और इलाज के लिए अलग से केयर यूनिट बनाया गया है.

Advertisement
X
10 दिनों में 47 बच्चों की चमकी बुखार से मौत (PHOTO CREDIT: Dormiveglia / Flicker)
10 दिनों में 47 बच्चों की चमकी बुखार से मौत (PHOTO CREDIT: Dormiveglia / Flicker)

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से 10 दिन में 47 बच्चों की मौत हो गई है. यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी आ गया है. अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल और द गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की मौत एक ऐसे जहरीले पदार्थ की वजह से हुई है जो लीची में पाया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले सभी बच्चों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के लगभग एक समान लक्षण पाए गए हैं. इन सभी बच्चों के ब्लड सैंपल में शुगर लेवल भी औसत से कम पाया गया है.

मुजफ्फरपुर के जिन दो अस्पतालों से बच्चों की मौत की खबरें आई हैं, वो इलाके लीची के बागों के लिए काफी जाने जाते हैं. यहां बड़े पैमाने पर लीची का उत्पादन होता है और इसके बाद इसे देश-विदेश में पहुंचाया जाता है. इसलिए इस विषय की जांच करना अब बहुत जरूरी हो गया है कि क्या सच में लीची में पाए जाने वाले जहरीले तत्व के कारण ही बच्चों की मौत हो रही है.

Advertisement

जिले के वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से बताया कि मृत बच्चों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के समान लक्षण पाए गए हैं. बच्चों के खून में भी शुगर की मात्रा काफी कम थी. अधिकारी ने बताया कि जिस जहरीले पदार्थ के कारण बच्चों की मौत हुई है वो लीची में पाया जाता है.

वहीं, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर एसपीसी सिंह ने डेली मेल और द गार्जियन के हवाले से कहा कि 40 बच्चों में इंसेफलाइटिस के लगभग एक जैसे लक्षण पाए गए हैं. पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए अलग से केयर यूनिट भी बनाया गया है. फिलहाल बच्चों की हालत काफी गंभीर है और इन्हें बचाने के लिए वे पूरा प्रयास कर रहे हैं.

24 सालों में बढ़ी समस्या-

बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके पड़ोसी जिलों में यह मामला कोई नया नहीं है. साल 1995 से यहां गर्मियों के मौसम में ऐसी शिकायतें लगातार आ रही हैं. यानी पिछले 24 सालों में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ी है. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट यहां पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है.

क्या कहते हैं शोधकर्ता-

बिहार के लोकल इलाकों में इस बीमारी को चमकी बुखार कहा जाता है. साल 2014 में भी इस बुखार के करीब 150 मामले सामने आए थे. दिमाग में होने वाले इस घातक बुखार पर साल 2015 में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने भी खोज की थी. शोध में पता लगा कि इस जहरीले पदार्थ का संबंध किसी फल से हो सकता है. पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार अधपकी लीची को भी इंसान के लिए खतरनाक बताया गया था. लीची में पाए जाने वाला एक विशेष प्रकार का तत्व इस बुखार का कारण हो सकता है.

Advertisement

क्यों है लिची खतरनाक-

स्वादिष्ट और मीठी लीची किसी की मौत का कारण बन सकती है, इस तर्क पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन लीची खाने में अगर कुछ बातों का विशेष ध्यान न रखा जाए तो यह खतरनाक हो सकती है. खाली पेट और कच्ची लीची खाने से इंसेफलाइटिस का खतरा काफी बढ़ जाता है. यदि आप खाली पेट लीची खाकर सो जाएं तो भी यह खतरनाक साबित हो सकती है. लीची से निकलने वाला जहरीला पदार्थ शरीर में शुगर की औसत मात्रा को कम कर देता है. इसके अलावा कुपोषित बच्चों को भी लीची नहीं खानी चाहिए.

क्या है इलाज-

चमकी बुखार से पीड़ित इंसान के शरीर में पानी की कमी न होने दें. बच्चों को सिर्फ हेल्दी फूड ही दें. रात को खाना खाने के बाद हल्का-फुल्का मीठा जरूर दें. सिविल सर्जन एसपी सिंह के मुताबिक चमकी ग्रस्त बच्चों में हाइपोग्लाइसीमिया यानी शुगर की कमी देखी जा रही है. फिलहाल जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यहां चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद तरल पदार्थ देते रहें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो.

Advertisement
Advertisement